
हिमाचल के मंडी शहर में बीती रात भारी बारिश के बार हालात बिगड़ गए. मंडी के जेल रोड के पास देर रात भारी बारिश के बाद 15 से ज़्यादा गाड़ियां मलबे में दब गईं और कई घरों को नुकसान हुआ है. पानी लोगों के घरों में घुस गया. प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. सबसे ज्यादा नुकसान जेल रोड व पैलेस कालोनी क्षेत्र में हुआ है. भारी बारिश के कारण चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे बन्द हो गया है.
मंडी में भारी बारिश के कारण दो प्रमुख नेशनल हाईवे बंद कर दिये गए हैं. चंडीगढ़-मनाली और पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे बीती रात से बंद पड़ा है. चंडीगढ़-मनाली एनएच पर वाड़ा, झलोगी और अन्य स्थानों पर भारी भूस्खलन हुआ है. इसी तरह से पठानकोट मंडी पर भी पत्थर से लेकर मंडी तक अनेकों स्थानों पर भूस्खलन हुआ है. जिले में अभी भी बारिश का दौर जारी है. राहत कार्यों में दिक्कतें आ रही हैं. मंडी शहर के विक्टोरिया पुल के पास लैंडस्लाइड भी हुआ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं