
पीएम मोदी और आबे बुलेट ट्रेन के जरिये कोबे पहुंचे
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पीएम मोदी तीन दिनों की यात्रा पर जापान में हैं
जापानी पीएम आबे के साथ वह बुलेट ट्रेन से कोबे के लिए रवाना हुए
पीएम मोदी का पिछले दो वर्षों में जापान का यह दूसरा दौरा है
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर कहा, 'भारत, जापान के बीच संबंधों में गति आई है. प्रधानमंत्री मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे शिंकानसेन बुलेट ट्रेन में सवार होने के लिए टोक्यो स्टेशन पहुंचे.'
A pic for posterity! PM @narendramodi and PM @AbeShinzo onboard the Shinkansen as another iconic Japanese landmark Mt. Fuji flashes by pic.twitter.com/d8taWB9Ijv
— Vikas Swarup (@MEAIndia) November 12, 2016
स्वरूप ने एक अन्य ट्वीट में दोनों नेताओं की बुलेट ट्रेन के भीतर की एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, 'अद्भुत रेल यात्रा के दौरान दोनों नेताओं के बीच अद्भुत मित्रता. प्रधानमंत्री मोदी और आबे कोबे में शिनकानसेन बुलेट ट्रेन में.'

पीएम मोदी और आबे बुलेट ट्रेन के जरिये कोबे का दौरा करेंगे. मुंबई-अहमदाबाद हाईस्पीड रेलवे में भी ऐसी ही टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा. शनिवार को तीन दिवसीय द्विपक्षीय वार्षिक शिखर सम्मेलन का आखिरी दिन है. पीएम मोदी का पिछले दो वर्षों में जापान का यह दूसरा दौरा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नरेंद्र मोदी, जापान, शिंजो आबे, पीएम मोदी की जापान यात्रा, बुलेट ट्रेन, Narendra Modi, Japan, Shinzo Abe, PM Modi In Japan, Bullet Train