विज्ञापन

आसमान में फाइटर जेट ने की आगवानी... पीएम मोदी का सऊदी अरब में कुछ यूं हुआ खास स्वागत- देखें वीडियो

क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर पीएम मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा के लिए सऊदी अरब पहुंचे हैं.

आसमान में फाइटर जेट ने की आगवानी... पीएम मोदी का सऊदी अरब कुछ यूं हुआ खास स्वागत

PM Modi Saudi Arabia Visit: क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर पीएम मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा के लिए सऊदी अरब पहुंचे हैं. यहां खास नजारा उस समय देखने को मिला जब पीएम मोदी के विमान के सऊदी हवाई क्षेत्र में पहुंचते ही उनका अलग तरह से स्वागत किया गया. जैसे ही पीएम मोदी का विमान सऊदी के आसमान में पहुंचा, रॉयल सऊदी वायु सेना के F-15 फाइटर जेट उसके साथ उसे सुरक्षा देते हुए उड़ने लगे. 

सऊदी की अपनी यात्रा से पहले अपने प्रस्थान वक्तव्य (निकलते समय दिये भाषण) में पीएम मोदी ने कहा कि भारत सऊदी अरब के साथ अपने लंबे और ऐतिहासिक संबंधों को गहराई से महत्व देता है. उन्होंने जोर देकर कहा कि दोनों देशों के संबंधों ने हाल के वर्षों में रणनीतिक गहराई और गति हासिल की है.

पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों ने रक्षा, व्यापार, निवेश, ऊर्जा और लोगों से लोगों के बीच संबंधों सहित पारस्परिक रूप से लाभप्रद और ठोस साझेदारी विकसित की है.

पीएम मोदी की इस खाड़ी देश की यह तीसरी यात्रा है. इससे पहले वह 2016 और 2019 में वो रियाद जा चुके हैं. यह दौरा भारत और सऊदी अरब के बीच गहराते रणनीतिक संबंधों को दर्शाता है, खासकर ऊर्जा सहयोग, व्यापार, निवेश और क्षेत्रीय सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में. यह यात्रा सितंबर 2023 में नई दिल्ली में हुए जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की भारत यात्रा और भारत-सऊदी रणनीतिक साझेदारी परिषद की पहली बैठक के बाद हो रही है.

यह भी पढ़ें: PM मोदी सऊदी अरब की यात्रा पर रवाना, कहा- 'दोनों देशों के संबंध रणनीतिक स्तर पर मजबूत हुए हैं'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: