विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2015

लाहौर में पीएम मोदी ने पंसदीदा भोजन भी किया और शरीफ की मां के पैर भी छुए

लाहौर में पीएम मोदी ने पंसदीदा भोजन भी किया और शरीफ की मां के पैर भी छुए
पाक पीएम नवाज शरीफ के घर पर भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी
लाहौर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए पाकिस्तान में उनके समकक्ष नवाज शरीफ के जट्टी उमरा आवास पर उनका पसंदीदा भोजन 'साग' तथा अन्य शाकाहारी व्यंजन तैयार किए गए थे। इन व्यंजनों को दोपहर सह रात्रि भोज में पेश किया गया। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने जब शरीफ की मां से मुलाकात की तब उन्होंने उनके पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया।

साग, दाल एवं शाकाहारी भोजन सहित सभी व्यंजन देसी घी में पकाए गए
जट्टी उमरा में एक सूत्र ने बताया कि साग, दाल एवं शाकाहारी भोजन सहित सभी व्यंजन देसी घी में पकाए गए थे। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी को कश्मीरी चाय पेश की गई। पीएम मोदी के साथ उनके शिष्टमंडल के 11 सदस्य जट्टी उमरा गए जिन्हें 72 घंटे का वीजा जारी किया गया था।

हवाई अड्डे पर जलपान की व्यवस्था की गई थी
बहरहाल, शिष्टमंडल के 100 से अधिक अन्य सदस्य अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रुके रहे। उनके लिए हवाई अड्डे पर जलपान की व्यवस्था की गई थी। जब पीएम मोदी लाहौर के बाहरी क्षेत्र में स्थित जट्टी उमरा रायविंद रेजीडेंस पहुंचे तो शरीफ के पुत्र हसन एवं अन्य परिजनों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

पीएम मोदी ने शरीफ की मां के पैर छुए
सूत्रों ने बताया कि जिस हाल में दोनों देशों के प्रधानमंत्री की बैठक हो रही थी उसमें शरीफ की मां अन्य परिजनों के साथ पहुंचीं। उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी ने शरीफ की मां के पैर छुए।' प्रधानमंत्री मोदी आज स्वदेश लौटते समय अचानक लाहौर पहुंचे। दस साल से अधिक समय में यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली पाकिस्तान यात्रा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com