विज्ञापन
This Article is From May 28, 2012

म्यांमार को 50 करोड़ डॉलर की ऋण सहायता देगा भारत

म्यांमार को 50 करोड़ डॉलर की ऋण सहायता देगा भारत
ने पी दाव: भारत ने द्विपक्षीय सहयोग की नई शुरुआत करते हुए म्यांमार को 50 करोड़ डॉलर की ऋण सहायता देने की घोषणा की।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की म्यांमार की ऐतिहासिक यात्रा के दौरान इस घोषणा के साथ-साथ दोनों देशों ने व्यापार, उर्जा, यातायात सम्पर्क जैसे क्षेत्रों में सहयोग के कुल 15 समझौते किए।

साथ ही म्यांमार ने वचन दिया है कि वह आतंकवादियों को भारत के खिलाफ कार्रवाई के लिए अपनी जमीन का इस्तेमाल नहीं करने देगा।

सिंह ने म्यांमार के राष्ट्रपति थीन सीन के साथ विस्तृत विचार-विमर्श किया और द्विपक्षीय रिश्तों के भविष्य का खाका खींचा। करीब 25 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली म्यांमार यात्रा है।

द्विपक्षीय समझौतों में खनिज तेल और प्राकृतिक सम्पदाओं से प्रचुर म्यांमा से भारत को ऊर्जा आपूर्ति बढ़ाने, आपसी व्यापार के लिए बुनियादी सुविधाओं की स्थापना, एक दूसरे के बीच रेल, जहाजरानी तथा सड़क संपर्क बढ़ाने की बातें शामिल की गई हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Manmohan Singh In Myanmaar, म्यांमार में मनमोहन सिंह