
प्रतीकात्मक फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तान के पंजाब सूबे में 7 आतंकवादी मारे गए।
सरकारी एजेंसियों पर बड़े हमले की फिराक में थे आतंकवादी।
आतंकियों से विस्फोटक, कारतूस और संवेदनशील इमारतों के मैप बरामद।
पाकिस्तान की पंजाब पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) के मुताबिक, उसे सूचना मिली थी कि करीब 10-12 आतंकवादी यहां संवेदनशील प्रतिष्ठानों एवं कानून प्रवर्तन एजेंसियों की इमारतों पर हमले की साजिश रच रहे हैं।
सीटीडी ने कहा, ‘‘पुलिस कमांडो के साथ सीटीडी की एक टीम ने आज तड़के लाहौर से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित चक चार रसाला शेखपुरा जिले में एक घर पर छापा मारा। टीम ने उन्हें आत्मसमर्पण करने को कहा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन इसके बजाय आतंकवादियों ने छापा मारने गई टीम पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। जवाबी गोलीबारी में सात आतंकवादी मारे गए। शेष तीन आतंकवादी वहां से भागने में सफल रहे।’’ आतंकवादियों के ठिकाने से विस्फोटक, हथगोले, बड़ी मात्रा में गोलियां, तीन मोटरसाइकिल और संवेदनशील इमारतों के मानचित्र बरामद हुए हैं।
सीटीडी ने इन आतंकवादियों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि वे किस संगठन से जुड़े थे। पंजाब प्रांत में 23 जुलाई को तालिबान के पांच आतंकवादी सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए थे। आतंकवादी सरकारी प्रतिष्ठानों और कानून का प्रवर्तन करने वाली एजेंसियों के कर्मियों पर हमले की योजना बना रहे थे।
इससे पहले पंजाब के ओकारा शहर में 13 जुलाई को हुए मुठभेड़ में कम से कम छह आतंकवादी मारे गए थे।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान, पंजाब प्रांत, पाकिस्तान आतंकवाद, हमले की कोशिश नाकाम, Pakistan, Punjab Province In Pakistan, Pakistan Terror Attack