इमरान और रेहम खान (फाइल फोटो)
लाहौर:
पाकिस्तान इंटरनेशनल एअरलाइन्स (पीआईए) के एक पायलट ने लंदन से लाहौर आ रहे एक विमान में क्रिकेटर से राजनीतिक नेता बने इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम को उनके आग्रह पर 'कुछ मिनट' के लिए कॉकपिट में बैठने की अनुमति दे दी। इस पायलट के खिलाफ जांच शुरू हो गई है औरउसे अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है।
रेहम ने किया था पायलट से आग्रह
रेहम खान ने कल पीआईए की उड़ान पीके- 788 में लंदन से लाहौर आने के दौरान कुछ मिनट के लिए कॉकपिट में बैठने का आग्रह किया था। पीआईए के प्रवक्ता दानियाल गिलानी ने कहा, 'पायलट ने रेहम खान के आग्रह पर उन्हें 'कुछ मिनट' के लिए कॉकपिट में बैठने की अनुमति दे दी जो कानून के खिलाफ है।' उन्होंने बताया कि रेहम ने कॉकपिट में बैठने की इच्छा व्यक्त की जिसे पायलट नकार नहीं सका।
अनधिकृत व्यक्ति नहीं कर सकता कॉकपिट में प्रवेश
प्रवक्ता ने कहा, 'यह पायलट की तरफ से किया गया शिष्टाचार प्रदर्शित होता है लेकिन पीआईए नियमों की अनदेखी नहीं कर सकती। कानून के तहत अनधिकृत व्यक्ति कॉकपिट में प्रवेश नहीं कर सकता।' गिलानी ने बताया कि पीआईए प्रबंधन ने जांच शुरू कर दी है और पायलट के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी ।
रेहम ने किया था पायलट से आग्रह
रेहम खान ने कल पीआईए की उड़ान पीके- 788 में लंदन से लाहौर आने के दौरान कुछ मिनट के लिए कॉकपिट में बैठने का आग्रह किया था। पीआईए के प्रवक्ता दानियाल गिलानी ने कहा, 'पायलट ने रेहम खान के आग्रह पर उन्हें 'कुछ मिनट' के लिए कॉकपिट में बैठने की अनुमति दे दी जो कानून के खिलाफ है।' उन्होंने बताया कि रेहम ने कॉकपिट में बैठने की इच्छा व्यक्त की जिसे पायलट नकार नहीं सका।
अनधिकृत व्यक्ति नहीं कर सकता कॉकपिट में प्रवेश
प्रवक्ता ने कहा, 'यह पायलट की तरफ से किया गया शिष्टाचार प्रदर्शित होता है लेकिन पीआईए नियमों की अनदेखी नहीं कर सकती। कानून के तहत अनधिकृत व्यक्ति कॉकपिट में प्रवेश नहीं कर सकता।' गिलानी ने बताया कि पीआईए प्रबंधन ने जांच शुरू कर दी है और पायलट के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी ।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं