विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2014

एक नई किताब के अनुसार मुशर्रफ को पता था कि ओसामा कहां छिपा था

एक नई किताब के अनुसार मुशर्रफ को पता था कि ओसामा कहां छिपा था
फाइल फोटो
वाशिंगटन:

पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ को शायद अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन और उसके छिपने के ठिकाने के बारे में जानकारी थी।

न्यूयॉर्क टाइम्स के लिए अफगानिस्तान और पाकिस्तान से कई साल तक रिपोर्टिंग करने वाली अग्रणी ब्रिटिश पत्रकार कारलोटा गाल ने अपनी नई किताब ‘द रौंग एनेमी: अमेरिका इन अफगानिस्तान 2001--2004’ में यह सनसनीखेज रहस्योद्घाटन एक अवकाशप्राप्त पाकिस्तानी जनरल तलत मसूद के हवाले से किया है।

गाल ने अपनी किताब में कहा है, अगर चलने दिया जाए तो अदालती मामले मुशर्रफ दौर के बाकी रहस्यों में से कुछ को बपर्दा कर सकते हैं। मुशर्रफ अभी पाकिस्तान की एक अदालत में अन्य मामलों के अलावा राजद्रोह के आरोपों का सामना कर रहे हैं।

गाल ने लिखा, एक दिन जब वह इस्लामाबाद में घर में बैठे थे रिटायर्ड जनरल तलत मसूद टेलीविजन पर मुशर्रफ के साथ एक साक्षात्कार देख रहे थे। जनरल ने कुछ कहा जो मसूद को चुभा। मुशर्रफ (ओसामा) बिन लादेन के बारे में बात कर रहे थे, जैसा वह अक्सर करते थे, वह बहुत ज्यादा बोल रहे थे। वह कहती हैं कि इससे मसूद को महसूस हुआ कि पूर्व सेना प्रमुख को ओसामा के बारे में पता था और वह जानते थे कि ओसामा कहां छिपा है।

गाल ने अपनी किताब में लिखा, मुझे एहसास हुआ कि वह जानते थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
परवेज मुशर्रफ, ओसामा बिन लादेन, पाकिस्तान, Pervez Musharraf, Osama Bin Laden, Pakistan