विज्ञापन

चीन में फिर कोरोना जैसी महामारी की एंट्री? अस्पताल में लगा मरीजों का तांता, पढ़ें क्या हैं इसके लक्षण

ये एक ऐसा वायरस है जो आमतौर पर सर्दी जैसे लक्षण पैदा करता है. इस वायरस का सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों पर पड़ रहा है. और इस वजह से ही ये लोग गंभीर रूप से बीमार भी हो रहे हैं.

कोरोना की तरह ही चीन में नए वायरस ने मचाया कोहराम

चीन में कोरोना वायरस ने जैसी तबाई मचाई थी, उसे शायद ही ये देश कभी भूल पाए.चीन अभी तक कोरोना से मिले दर्द से उभर भी नहीं पाया था कि वहां एक और खरतनाक वायरस ने दस्तक दे दी है.सोशल मीडिया पर इन दिनों चीन के अस्पतालों की जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं वो बेहद डराने वाली हैं. हर तरफ मरीजों का तांता लगा हुआ है. दावा किया जा रहा है कि चीन में लोग ह्यूमन मेटाप्नेयूमोवायरस (HMPV) और अन्य कई खतरनाक वायरस की चपेट में आ रहे हैं. जिन वायरस की चपेट में आने से सबसे ज्यादा लोग बीमार हो रहे हैं उनमें इन्फ्लुएंजा ए और माइकोप्लाज्मा जैसे वायरस शामिल हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

आखिर क्या ह्यूमन मेटाप्नेयूमोवायरस (HMVP) ? 

HMVP एक ऐसा वायरस है जो आमतौर पर सर्दी जैसे लक्षण पैदा करता है. इस वायरस का सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों पर पड़ रहा है. और इस वजह से ही ये लोग गंभीर रूप से बीमार हो रहे हैं. इस वायरस की चपेट में आने से मरीजों में खांसी, बुखार, नाक बंद होने जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं. इस वायरस की वजह से मरीज न्यूमोनिया और ब्रोंकियोलाइटिस जैसे गंभीर बीमारियों से भी पीड़ित हो जाते हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

कोविड की तरह है तेजी से फैल रहा है वायरस 

इस वायरस को लेकर कहा जा रहा है कि इसके फैलने की रफ्तार कोविड की तरह ही फैल रहा है. इसे कोविड-19 जैसा ही संक्रमित बताया जा रहा है. यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से फैलता है. कहा जा रहा है कि वायरस से संक्रमित सतहों को छूने से भी संक्रमण का खतरा रहता है. 

Latest and Breaking News on NDTV

किसे है सबसे ज्यादा खतरा

इस वायरस को लेकर कहा जा रहा है कि इसकी वजह से बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले व्यक्तियों को एचएमपीवी संक्रमण से जटिलताओं का खतरा अधिक होता है.यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के निकट संपर्क से या दूषित सतहों को छूने से फैलता है.एचएमपीवी आमतौर पर सर्दी-जुकाम जैसे लक्षणों का कारण बनता है जो आम तौर पर 2-5 दिनों के भीतर अपने आप ठीक हो जाते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

कैसी बीमारियों को देता सकता है बढ़ावा

HMVP सभी आयु समूहों में ऊपरी और निचली दोनों तरह की सांस संबंधी बीमारियों को जन्म दे सकता है. हालांकि, यह विशेष रूप से छोटे बच्चों और बुजुर्गों में प्रचलित है. हालांकि अस्थमा, क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी), या वातस्फीति जैसी फेफड़ों की बीमारियों का इतिहास होने से एचएमपीवी होने की संभावना नहीं बढ़ती है. लेकिन एक बार संक्रमित होने पर ये स्थितियां लक्षणों की गंभीरता को खराब कर सकती हैं. यही बात कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले व्यक्तियों पर भी लागू होती है जैसे कि कीमोथेरेपी से गुजरने वाले या अंग प्रत्यारोपण से उबरने वाले.

WHO ने नहीं की है पुष्टि

सोशल मीडिया पर भले ही चीन में फैली इस वायरस के बारे में जोर-शोर से चर्चा हो रही हो लेकिन इसे लेकर WHO ने अभी तक कुछ नहीं कहा है. WHO ने तो चीन में ऐसे किसी वायरस के होने की पुष्टि तक नहीं की है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com