वाशिंगटन:
इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी कांग्रेस से कहा है कि उनका देश भावी फिलीस्तीन के आकार को लेकर उदारता का परिचय देगा और शांति के लिए कष्टदायक समझौते करने को तैयार रहेगा। नेतन्याहू ने हालांकि 1967 के पूर्व की सीमा बहाल करने से इनकार कर दिया है। बीबीसी के अनुसार नेतन्याहू ने कांग्रेस में कहा, "फिलीस्तीन के आकार को लेकर इस्राइल उदार रहेगा, लेकिन फिलीस्तीन के साथ जहां हम अपनी सीमा मानते हैं, उस पर इस्राइल बिल्कुल दृढ़ रहेगा। यह एक महत्वपूर्ण सिद्धांत है।" फिलीस्तीन के एक अधिकारी ने कहा कि इस्राइली प्रधानमंत्री ने समझौते में और रोड़े अटका दिए हैं। नेतन्याहू ने पिछले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था, जिसमें उन्होंने 1967 से पहले की सीमाओं के आधार पर तथा भू-भागों की अदला-बदली के आधार पर फिलीस्तीन के साथ शांति समझौते की वकालत की थी। विदेश विभाग में पिछले गुरुवार को एक ऐतिहासिक वक्तव्य में ओबामा ने कहा था कि शांति समझौते के परिणामस्वरूप "एक व्यावहारिक फिलीस्तीन और एक सुरक्षित इस्राइल सामने आने चाहिए।"