वाशिंगटन:
जिस पाकिस्तानी डॉक्टर ने अमेरिका को ओसामा बिन लादेन का पता लगाने में मदद की उसके बारे में अब अमेरिकी रक्षा मंत्री ने चिंता जताई है। इस डॉक्टर को गिरफ्तार कर पाकिस्तानी सरकार इसपर राज द्रोह का मुकदमा चला रही है।
ऐबटाबाद की मिलेट्री एकेडमी से सटी किलेनुमा इमारत में छिपे दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी ओसामा बिन लादेन के ठिकाने की तस्दीक में एक पाकिस्तानी डॉक्टर ने मदद की थी।
अमेरिकी रक्षा मंत्री लिओन पेनेटा ने सार्वजनिक तौर पर कबूल किया कि शिकाल अफरीदी नाम के डॉक्टर ने सीआईए के लिए काम किया जिसे गिरफ्तार कर पाकिस्तान सरकार राजद्रोह का केस चला रही है।
एक अमेरिकी चैनल पर दिए इंटरव्यू में पेनेटा ने पाकिस्तान सरकार के कदम को गलत बताते हुए डॉक्टर अफरीदी को लेकर चिंता जताई है।
दरअसल, ओसामा की पहचान करने के लिए डॉक्टर ने सीआईए के कहने पर फर्जी टीकाकरण अभियान चलाया था ताकि डीएनए के नमूने लेकर ये बात पक्की हो सके कि ओसामा इसी इमारत के कंपाउंड में छुपा था।
पेनेटा के मुताबिक पाकिस्तान सरकार में किसी न किसी को ओसामा की मौजूदगी की जानकारी तो होगी लेकिन उनके पास इस बात के सबूत नहीं हैं।
साथ ही, ऑपरेशन ओसामा के ठीक पहले ही पाकिस्तानी सेना के हेलीकॉप्टर इमारत के ऊपर से गुजरे थे जिसकी वजह से सतर्कता बरतते हुए पाकिस्तान को ऑपरेशन की जानकारी नहीं दी गई कि कहीं ओसामा को खबर न मिल जाए।
ऐबटाबाद की मिलेट्री एकेडमी से सटी किलेनुमा इमारत में छिपे दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी ओसामा बिन लादेन के ठिकाने की तस्दीक में एक पाकिस्तानी डॉक्टर ने मदद की थी।
अमेरिकी रक्षा मंत्री लिओन पेनेटा ने सार्वजनिक तौर पर कबूल किया कि शिकाल अफरीदी नाम के डॉक्टर ने सीआईए के लिए काम किया जिसे गिरफ्तार कर पाकिस्तान सरकार राजद्रोह का केस चला रही है।
एक अमेरिकी चैनल पर दिए इंटरव्यू में पेनेटा ने पाकिस्तान सरकार के कदम को गलत बताते हुए डॉक्टर अफरीदी को लेकर चिंता जताई है।
दरअसल, ओसामा की पहचान करने के लिए डॉक्टर ने सीआईए के कहने पर फर्जी टीकाकरण अभियान चलाया था ताकि डीएनए के नमूने लेकर ये बात पक्की हो सके कि ओसामा इसी इमारत के कंपाउंड में छुपा था।
पेनेटा के मुताबिक पाकिस्तान सरकार में किसी न किसी को ओसामा की मौजूदगी की जानकारी तो होगी लेकिन उनके पास इस बात के सबूत नहीं हैं।
साथ ही, ऑपरेशन ओसामा के ठीक पहले ही पाकिस्तानी सेना के हेलीकॉप्टर इमारत के ऊपर से गुजरे थे जिसकी वजह से सतर्कता बरतते हुए पाकिस्तान को ऑपरेशन की जानकारी नहीं दी गई कि कहीं ओसामा को खबर न मिल जाए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं