विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2016

पाकिस्तानी मूल की ब्रिटिश महिला ने शिया व्यक्ति से की शादी, तो पूर्व पति ने मार डाला

पाकिस्तानी मूल की ब्रिटिश महिला ने शिया व्यक्ति से की शादी, तो पूर्व पति ने मार डाला
प्रतीकात्मक तस्वीर
लाहौर: पाकिस्तानी मूल की एक ब्रिटिश महिला की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है, क्योंकि उसके पूर्व पति ने शिया संप्रदाय के एक व्यक्ति से शादी करने को लेकर उसकी हत्या करने की बात कबूली है.

पंजाब प्रांत में झेलम जिले के मंगला इलाके में 28 वर्षीय शामिया शहिद अपने माता-पिता के घर में मृत मिली थी. उसके पूर्व पति और पिता 'झूठी शान के नाम पर हत्या' में अपनी संलिप्तता को लेकर अदालत में पेश हुए.

जांच से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'शामिया के पहले पति चौधरी शकील ने 20 जुलाई को गला घोंट कर उसकी हत्या करने की बात कबूली है. उसने कहा कि अन्य संप्रदाय के व्यक्ति से शादी करने पर वह उससे खफा था.' अधिकारी ने बताया कि पुलिस इस हत्या में साथ देने को लेकर शामिल के माता-पिता की भूमिका की तहकीकात कर रही है. अधिकारी ने कहा, 'ऐसा जान पड़ता है कि शकील ने शामिया का कत्ल उसके माता-पिता की रजमामंदी से किया, जिन्होंने आरोपी को बचाने के लिए अपना बयान बदला.'

शामिया के पिता चौधरी शाहिद ने पहले दावा किया था कि हृदय गति रुक जाने से उसकी मौत हुई और बाद में कहा कि उसने खुदकुशी कर ली. एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा, 'उसे (शकील को) महिला के पिता के साथ गिरफ्तार किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जा रही है.'

शामिया अपने बीमार पिता को देखने इस साल जुलाई महीने के मध्य में दुबई से पाकिस्तान आई थी और 20 जुलाई को कथित रूप से उसकी हत्या कर दी गई. शामिया की हत्या से करीब हफ्ते भर पहले सोशल मीडिया सेलीब्रिटी कंदील बलूच की भी परिवार को कथित रूप से बदनामी पहुंचान को लेकर हत्या कर दी गई थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, ऑनर किलिंग, झूठी शान की खातिर हत्या, Honour Killing, Honour Killing In Pakistan, Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com