विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2015

पाक बोला, जम्मू कश्मीर विधानसभा को नहीं देते मान्यता, इसलिए CPA में न्योता भी नहीं

पाक बोला, जम्मू कश्मीर विधानसभा को नहीं देते मान्यता, इसलिए CPA में न्योता भी नहीं
फाइल फोटो
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में जम्मू कश्मीर विधानसभा अध्यक्ष को बुलाने से इनकार करते हुए कहा कि वह जम्मू कश्मीर विधानसभा को मान्यता नहीं देता और उसे वैध मानकर स्वीकार नहीं करता।

राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश मामलों पर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विशेष सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि कश्मीर विवादित क्षेत्र है और पाकिस्तान इसकी विधानसभा को मान्यता नहीं देता।

उन्होंने शनिवार को इस्लामाबाद में संवाददाताओं से कहा, 'पाकिस्तान विधानसभा को वैध मानकर उसे मान्यता नहीं देता और ना ही स्वीकार करता।' उन्होंने कहा कि अगर कश्मीर के विधानसभा अध्यक्ष को सम्मेलन में बुलाया गया तो जम्मू कश्मीर पर पाकिस्तान की सैद्धांतिक स्थिति से समझौता होगा। अजीज ने कहा, 'हम जम्मू कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष को कभी आमंत्रित नहीं करेंगे।'

पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में 30 सितंबर से आठ अक्तूबर तक आयोजित होने वाली अंतर संसदीय संघ बैठक के लिए जम्मू कश्मीर के विधानसभा अध्यक्ष को आमंत्रित नहीं किया जबकि भारत के अन्य सभी विधानसभा अध्यक्षों को बुलाया गया है।

भारत ने धमकी दी है कि अगर जम्मू कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष कवींद्र गुप्ता को आमंत्रित नहीं किया गया तो वह बैठक का बहिष्कार करेगा।

वहीं 'डॉन' ने खबर दी कि भारतीय उच्चायुक्त टीसीए राघवन ने कहा कि पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के विधानसभा अध्यक्ष को नहीं बुलाकर प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा, 'अतीत में पाकिस्तान ने कश्मीर से प्रतिनिधिमंडल आमंत्रित किया है।'

राघवन ने कहा कि अगर पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष को आमंत्रित नहीं किया तो भारत सम्मेलन में शामिल नहीं होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com