विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2016

पाक जल्द ही पठानकोट हमले की जांच पूरी करेगा, रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी : नवाज शरीफ

पाक जल्द ही पठानकोट हमले की जांच पूरी करेगा, रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी : नवाज शरीफ
नवाज शरीफ की फाइल तस्वीर
लाहौर: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान पठानकोट आतंकवादी हमले की अपनी जांच जल्द ही पूरी करेगा और इसे सार्वजनिक करेगा। उन्होंने बताया कि हमले से भारत के साथ वार्ता में खलल पड़ी है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के दौरे के बाद सही दिशा में बढ़ रही थी।

नवाज शरीफ ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, पठानकोट घटना की जांच जारी है और हम इसके नतीजों को जल्द ही सार्वजनिक करेंगे। उन्होंने कहा, जो कुछ भी तथ्य सामने आएगा, उसे हम हर किसी के सामने रखेंगे। शरीफ ने संकल्प लिया कि पाकिस्तान जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों द्वारा 2 जनवरी को पठानकोट वायुसेना ठिकाने पर हुए हमले में अपनी सरजमीं का कथित इस्तेमाल किए जाने पर से पर्दा हटाने के लिए किसी भी हद तक जाएगा।

उन्होंने कहा, यदि हमले में हमारी सरजमीं का इस्तेमाल हुआ है तो यह हमारी जिम्मेदारी है कि उस पर से पर्दा हटाया जाए। हम इसे करेंगे और जारी जांच जल्द ही पूरी होगी। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को शिकस्त दी जा रही है और वे हताश हैं। वे लोग अपनी मौजूदगी महसूस कराने के लिए छिटपुट हरकतें कर रहे हैं। बाकी बचे हुए आतंकियों का भी सफाया कर दिया जाएगा।

इस बीच, पंजाब के कानून मंत्री राना सनाउल्ला ने बताया कि हमले के सिलसिले में गिरफ्तार किसी भी संदिग्ध के खिलाफ आरोप नहीं लगाए गए हैं। सनाउल्ला ने संवाददाताओं को बताया, जांच टीम मामले की जांच कर रही है और इसके नतीजे सार्वजनिक किए जाएंगे। हमले से जैश-ए-मोहम्मद का कोई संपर्क स्थापित होने के बारे में एक सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, जांच टीम इसकी भी छानबीन कर रही है। नवाज शरीफ ने पंजाब के आतंकवाद रोधी विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक के नेतृत्व वाली छह-सदस्यीय एक समिति का गठन किया है जो हमले की जांच करेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नवाज शरीफ, पाकिस्तान, पठानकोट हमला, भारत-पाक संबंध, जैश-ए-मोहम्मद, Nawaz Sharif, Pakistan, Pathankot Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com