विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2012

अमेरिका के साथ बहुत अच्छे संबंध चाहता है पाक : गिलानी

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी ने गुरुवार को कहा कि उनका देश अमेरिका के साथ बहुत अच्छे संबंध बनाना चाहता है और युद्ध प्रभावित अफगानिस्तान में सुलह तथा स्थायित्व को बढ़ावा देने के प्रयास की दृष्टि से तीनों देशों को एक ही धरातल पर आने की जरूरत है।

गिलानी ने यहां यात्रा पर आए अमेरिकी संसदीय प्रतिनिधिमंडली के साथ भेंट के दौरान साझे लक्ष्य हासिल करने के लिए परस्पर स्वीकृत रणनीति की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा, ‘‘सैन्य हल स्थायी हल नहीं प्रदान करता है।’’ प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार गिलानी ने कहा, ‘‘महत्वपूर्ण बात यह है कि अफगानिस्तान, पाकिस्तान और अमेरिका एक ही धरातल पर हैं और तीनों ने आपस में मिलकर अफगानिस्तान में सुलह, शांति और स्थायित्व के संवर्धन के लिए काम किया है। ’’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान उस राजनीतिक प्रकिया का समर्थन करता है जिससे अफगानिस्तान में राजनीतिक समाधान हो और हाल ही इस्लामाबाद की यात्रा पर आए अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई के साथ इस विषय पर विस्तार से चर्चा हुई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Pakistan, US, Relations, PM Yousuf Raza Gilani, पीएम यूसुफ रजा गिलानी, पाकिस्तान, अमेरिका, संबंध
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com