विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2017

पाकिस्तान को तालिबान, हक्कानी के खिलाफ और कार्रवाई करनी चाहिए : मैटिस

पाकिस्तान को तालिबान, हक्कानी के खिलाफ और कार्रवाई करनी चाहिए : मैटिस
डोनाल्‍ड ट्रंप के साथ जेम्‍स मैटिस (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: नये अमेरिकी राष्ट्रपति चुने गए डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के लिए रक्षा मंत्री नामित जनरल (सेवानिवृत्त) जेम्स मैटिस ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान को तालिबान और हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ और कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि इसकी सीमा के अंदर सांचालित होने वाला आतंकी संगठन पर नकेल कस सके.

उन्होंने कहा कि यदि रक्षा मंत्री पद के लिए उनके नाम की पुष्टि हो जाती है तो वह अमेरिका के राष्ट्रीय हितों और क्षेत्र की सुरक्षा के लिए अहम मुद्दों पर पाकिस्तान का सहयोग बढ़ाने को लेकर विदेश विभाग और कांग्रेस के साथ काम करेंगे.

सीनेट आर्म्ड सर्विसेज कमेटी को दिए लिखित दलील में उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि पाकिस्तान को अमेरिका की सुरक्षा सहायता की शर्तों का एक मिश्रित इतिहास है लेकिन वह सभी विकल्पों की समीक्षा करेंगे. मैटिस ने कहा कि पाकिस्तान ने अफगान तालिबान से निपटने के दौरान कुछ कड़े सबक सीखे हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डोनाल्‍ड ट्रंप, नामित रक्षा मंत्री, जनरल (सेवानिवृत्त) जेम्स मैटिस, पाकिस्‍तान, तालिबान, हक्‍कानी नेटवर्क, Donald Trump, Defence Secretary Nominee, Gen (retd) James Mattis, Pakistan, Taliban, Haqqani Network
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com