विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2016

पाकिस्तान ने अपना रक्षा बजट 11 प्रतिशत बढ़ाकर 860 अरब रुपये किया

पाकिस्तान ने अपना रक्षा बजट 11 प्रतिशत बढ़ाकर 860 अरब रुपये किया
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
इस्लामाबाद: पाकिस्तान सरकार ने देश का रक्षा बजट 11 प्रतिशत बढ़ाकर 860 अरब रुपये कर दिया है। पिछले साल यह 776 अरब रुपये था।

टेलीविजन पर प्रसारित बजट भाषण में वित्त मंत्री इशाक डार ने 2016-17 के बजट में विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जिसे उन्होंने वृद्धि उन्मुख बताया।

संसद में सालाना बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा, 'रक्षा बजट वित्त वर्ष में 2016-17 में 11 प्रतिशत बढ़ाकर 860 अरब रुपये किया जा रहा है। पिछले साल यह 776 अरब रुपये था।' उन्होंने 2016-17 में 5.7 प्रतिशत जीडीपी वृद्धि का लक्ष्य रखा, जो निवर्तमान साल 4.7 प्रतिशत थी।

डार ने कहा कि विकास बजट मद में 800 अरब रुपये का प्रावधान किया गया है जो पिछले साल से 100 अरब डॉलर अधिक है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्‍तान, पाकिस्‍तान सरकार, रक्षा बजट, पाकिस्‍तानी सेना, इशाक डार, Pakistan, Pakistan Government, Defence Budget, Pak Army, Ishaq Dar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com