विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2019

परमाणु युद्ध पर बोले पाकिस्तान के पीएम इमरान खान - अगर भारत परमाणु हथियार त्याग दे, तो हम...

इमरान खान बोले "अगर बीते 70 साल से हम (भारत व पाकिस्तान) सभ्य पड़ोसियों की तरह नहीं रह सके तो इसकी एकमात्र वजह कश्मीर का मुद्दा है. इसीलिए हमने सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका से इस मामले को सुलझाने के लिए मध्यस्थता की अपील की है."

परमाणु युद्ध पर बोले पाकिस्तान के पीएम इमरान खान - अगर भारत परमाणु हथियार त्याग दे, तो हम...
भारत अपने परमाणु हथियार त्याग दे, हम भी त्याग देंगे : इमरान
वाशिंगटन:

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध का विचार ही आत्मघाती है. उन्होंने कहा कि अगर भारत अपने परमाणु हथियारों को त्याग दे तो पाकिस्तान भी ऐसा करने में देर नहीं करेगा. अमेरिकी चैनल 'फॉक्स न्यूज' को दिए एक साक्षात्कार में इमरान ने यह बात कही. पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, इमरान से पूछा गया कि अगर भारत अपने परमाणु हथियार को त्याग दे तो क्या पाकिस्तान भी ऐसा करेगा? इस पर इमरान ने कहा, "हां. परमाणु युद्ध कोई विकल्प नहीं है. और, भारत व पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध का विचार ही आत्मघाती है, हम दोनों देशों की ढाई हजार मील लंबी सीमा है."

Chandrayaan 2: दो 'रॉकेट वुमन' के बिना अधूरा रहता चंद्रयान-2 का सफर, जानिए कौन हैं वनिता मुथय्या और रितु कारिधल

उन्होंने कहा, "अगर बीते 70 साल से हम (भारत व पाकिस्तान) सभ्य पड़ोसियों की तरह नहीं रह सके तो इसकी एकमात्र वजह कश्मीर का मुद्दा है. इसीलिए हमने सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका से इस मामले को सुलझाने के लिए मध्यस्थता की अपील की है."

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे कश्मीर मामले में मध्यस्थता के लिए कहा था. इस पर भारत ने साफ कर दिया है कि मोदी ने ऐसा कोई आग्रह कभी नहीं किया. इस बारे में पूछे जाने पर इमरान ने दोहराया, "मैं सच में यकीन करता हूं कि भारत को वार्ता की मेज पर आना चाहिए. अमेरिका एक बड़ी भूमिका निभा सकता है. राष्ट्रपति ट्रंप एक बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. हम इस धरती के एक अरब से अधिक लोगों की बात कर रहे हैं. कल्पना कीजिए कि अगर यह मुद्दा किसी तरह हल हो जाए तो इसके कितने जबर्दस्त फायदे होंगे."

अमेरिकी दौरे पर गए पाक पीएम से राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा - मीडिया ने आपसे ज्यादा बदतर व्यवहार तो मेरे साथ किया

साक्षात्कार के दौरान इमरान से कहा गया कि अमेरिकियों में इस बात की आशंका पाई जाती है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियार कहीं आतंकवादियों के हाथ न लग जाएं. इस पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा, "उन्हें पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को लेकर चिंतित होने की कतई जरूरत नहीं हैं. पाकिस्तान की सेना सर्वाधिक पेशेवर सेनाओं में है. हमारे परमाणु हथियारों के लिए बहुत सशक्त कमान और कंट्रोल है."

कश्मीर पर मध्यस्थता की ट्रंप की पेशकश पर बोले पाक पीएम, कहा- इसे सिर्फ दो पक्ष नहीं सुलझा सकते

इनपुट - आईएएनएस

VIDEO: भारत और अमेरिका के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com