पाकिस्तान के विपक्षी नेता इमरान खान ने कहा है कि नियंत्रण रेखा के हालात पर जवाबी कार्रवाई के लिए पाकिस्तान को प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बजाय एक बेहतर नेता की जरूरत है।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख खान ने कहा, 'मौजूदा हालात में देश एक नेता को तलाश रहा है। लेकिन आप कहां हैं मिस्टर नवाज शरीफ? आप खामोश क्यों हैं?'
इमरान खान ने आरोप लगाया कि शरीफ अपने कारोबारी हितों की हिफाजत करने के लिए नियंत्रण रेखा के हालात पर खामोश हैं।
खान ने कहा कि वह 'पड़ोसियों के साथ दोस्ताना रिश्ते चाहते हैं, लेकिन किसी को हमला करने की इजाजत नहीं दे सकते।' वह बीती रात संसद के सामने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे जहां वे पिछले वर्ष के चुनाव में फर्जीवाड़े के आरोपों को लेकर शरीफ को सत्ता से हटाए जाने की मांग को लेकर अगस्त से ही विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
नियंत्रण रेखा तथा अंतरराष्ट्रीय रेखा पर भारत और पाकिस्तान के बीच एक सप्ताह से अधिक समय से भारी गोलीबारी हो रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं