पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी (Fawad Chaudhry) ने ब्रिटेन से कहा कि वह कोहिनूर हीरा (Kohinoor Diamond) पाकिस्तान को वापस लौटाए.
कोहिनूर पर भारत, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और ईरान अपना-अपना दावा जताते रहे हैं.
105 कैरट का यह हीरा बीते डेढ़ सौ साल से ब्रिटिश राजशाही के पास है.
इस Beach पर सेल्फी लेने वाले टूरिस्टों को दी जाएगी सज़ा-ए-मौत, Video में जानिए वजह
चौधरी ने इस मांग का भी समर्थन किया कि ब्रिटिश साम्राज्य को बंगाल के अकाल और जालियांवाला बाग नरसंहार (Jallianwala Bagh massacre) के लिए पाकिस्तान, भारत और बांग्लादेश से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह त्रासद घटनाएं ब्रिटेन के चेहरे पर दाग हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि कोहिनूर को लाहौर संग्रहालय को लौटाया जाए जहां का वह है.
टैटू दिखाने और पीछा करने पर इस देश में मिलेगी कड़ी सज़ा, लागू हुआ नया नियम
चौधरी का यह बयान ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे के इस बयान के बाद आया जिसमें उन्होंने जालियांवाला बाग नरसंहार को ब्रिटिश इंडियन इतिहास के लिए शर्मनाक धब्बा बताते हुए ब्रिटिश सेना की इस कार्रवाई के लिए खेद जताया था. उन्होंने बुधवार को ब्रिटिश संसद से कहा, "हम जो कुछ हुआ और इससे जो पीड़ा पहुंची, उसके लिए गहरा खेद जताते हैं."
इनपुट - आईएएनएस
VIDEO: तो क्या कोहिनूर से ‘बेनूर' ही रहेगा भारत? दस खास बातें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं