विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2014

इस्लामाबाद में रेड जोन में घुसे इमरान और कादिरी के हजारों समर्थक

इस्लामाबाद में रेड जोन में घुसे इमरान और कादिरी के हजारों समर्थक
इस्लामाबाद में मंगलवार को संसद की ओर मार्च करते प्रदर्शनकारी
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान में सियासी संकट गहरा रहा है और राजधानी इस्लामाबाद में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इस्तीफे की मांग कर रहे तहरीक−ए−इंसाफ के नेता इमरान खान और पाकिस्तानी अवामी तहरीक के ताहिर उल कादरी अपने-अपने समर्थकों के संग अब एक-दूसरे के साथ हैं।

मंगलवार देर रात करीब 30 हजार प्रदर्शनकारी सुरक्षा घेरा तोड़कर रेड जोन में घुस आए। इन प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बड़े पैमाने पर बैरिकेडिंग की गई थी, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने कटर्स और क्रेनों के जरिये इन्हें हटा दिया और रेड जोन में घुस आए। रेड जोन के तहत पाकिस्तान की संसद, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के निवास तथा दूसरे देशों के दूतावास आते हैं।

इमरान खान ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को आज शाम तक इस्तीफा देने के लिए कहा है और ऐसा न होने पर पीएम आवास में घुसने की धमकी दी है। इमरान खान चुनावों में धांधली का आरोप लगा रहे हैं।

वहीं खबर है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने किया है कि वह किसी भी सूरत में इस्तीफा नहीं देंगे। नवाज ने सुरक्षा बलों से प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग न करने के लिए कहा है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की बेटी मरियम ने ट्वीट कर लोगों से हिंसा न करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि सरकार सावधानी से कदम उठा रही है और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पूरी कोशिश की है... इमरान खान और ताहिर−उल−कादरी अपने समर्थकों को हिंसा करने से रोकें।

मरियम ने ट्वीट में कहा, प्रधानमंत्री ने मुझे कहा है कि उन्होंने पुलिस को आदेश दिया है कि वे प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग न करें, क्योंकि प्रदर्शन में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

(इनपुट एजेंसियों से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com