
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी इमरान खान मंगलवार को लाहौर में एक चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए मंच पर चढ़ने के दौरान लिफ्ट से गिर गए।
समाचार चैनल जियो न्यूज के मुताबिक, इमरान खान के साथ कुछ और लोग लिफ्ट पर सवार थे। करीब 14 से 20 फुट की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद संतुलन बिगड़ने से सभी अचानक गिर पड़े।
तुरंत ही उन्हें इलाज के लिए शौकत खानम अस्पताल में भर्ती कराया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, उनके सिर के पिछले हिस्से में चोटें आई हैं।
टीवी पर इमरान खान को अचेतावस्था की स्थिति में एक वाहन में लादते हुए देखा गया। इसी वाहन से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, तहरीक-ए-इंसाफ के प्रवक्ता एजाज चौधरी ने कहा कि खान के सिर में चोटें आई हैं, लेकिन वह खतरे से बाहर हैं।
कार्यवाहक सरकार के प्रधानमंत्री मीर हजार खान खोसो ने इमरान खान के साथ पेश आए हादसे और उनके सिर में लगी चोट पर गहरी चिंता व्यक्त की है।
इमरान खान के घायल होने की खबर से देशभर में उनके समर्थकों को चिंतित कर दिया और कई समर्थक अस्पताल में भर्ती इमरान को देखने दौड़ पड़े।
पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल-नवाज) के प्रमुख नवाज शरीफ एवं अन्य नेताओं ने इमरान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि प्रारंभिक जांच से लगता है कि यह महज एक दुर्घटना थी, लेकिन जांच अभी जारी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं