इस्लामाबाद:
अलकायदा से जुड़े आतंकवादी संगठन हरकत-उल-जिहाद अल-इस्लामी (हूजी) ने धमकी दी है कि अगर पाकिस्तान की सरकार भारत के साथ सूचना साझा करना नहीं रोकती तो नई दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायोग और वरिष्ठ राजनयिकों पर हमले किए जाएंगे। स्थानीय समाचार पत्र डॉन ने पुलिस सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि हूजी ने विदेश विभाग, विदेश सचिव, नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग और उच्चायुक्त शाहिद मलिक को निशाना बनाने की धमकी दी है। इस आतंकी संगठन ने पाकिस्तानी विदेश विभाग को चेतावनी दी है कि वह दिल्ली में अपने उच्चायोग को भारत सरकार के साथ उसके (हूजी) बारे में जानकारियां साझा करने से रोके। पाकिस्तान के विदेश सचिव सलमान बशीर को लिखे एक पत्र में यह धमकी दी गई है। उर्दू भाषा में लिखे इस पत्र को मेल के जरिए भेजा गया है। यह पत्र कुछ दिन पहले मिला। इसकी जानकारी मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बशीर से मुलाकात की ताकि मामले की जांच की जा सके। पुलिस को पता चला है कि यह पत्र इस्लामाबाद में ही किसी स्थान से भेजा गया था। बशीर के आवास पर कमांडो का एक दस्ता तैनात किया गया है और उन्हें भी पुलिस सुरक्षा दी गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं