विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2017

पाकिस्तान किसी भी भारतीय आक्रमण का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार : जनरल बाजवा

पाकिस्तान किसी भी भारतीय आक्रमण का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार : जनरल बाजवा
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने गुरुवार को कहा कि भारत के किसी भी आक्रमण का जवाब देने के लिए उनकी सेनाएं पूरी तरह से तैयार है. साथ ही, उन्होंने इन दावों को खारिज कर दिया कि भारत ने पाकिस्तान पर 'सर्जिकल स्ट्राइक' किए हैं.

इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने जनरल बाजवा के हवाले से बताया, 'पाकिस्तान के सशस्त्र बल भारत के किसी भी आक्रमण का जवाब देने के लिए तैयार हैं'. मेजर जनरल गफूर ने ट्वीट किया कि जनरल बाजवा ने तथाकथित सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में भारत के सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के अपने ही दावों को नकारने और इसके संभावित दोहराव की बात खारिज कर दी है.

भारत का कहना है कि इसके बलों ने पिछले साल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक किए, जिसके तहत आतंकवादियों को निशाना बनाया गया और उनके प्रशिक्षण शिविर नष्ट कर दिए गए.

जनरल रावत ने 31 दिसंबर को 27 वें सेना प्रमुख का प्रभार संभाला. उन्होंने कहा है कि भारत आतंकी गतिविधियों का मुंहतोड़ जवाब देगा, जिससे पाकिस्तान चरमपंथ और आतंकवाद का समर्थन करने की अपनी रणनीति पर पुनर्विचार करने को मजबूर हो जाएगा.

गौरतलब है कि रावत ने वाइस चीफ रहने के दौरान नियंत्रण रेखा पार आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक करने में सक्रिय भूमिका निभाई थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, कमर जावेद बाजवा, भारत, पाकिस्‍तानी सेना, जनरल बिपिन रावत, भारतीय सेना, Pakistan, Qamar Javed Bajwa, India, Pakistan Army, General Bipin Rawat, Indian Army