विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2014

पाकिस्तान में चार और कैदियों को फांसी दी गई

पाकिस्तान में चार और कैदियों को फांसी दी गई
लाहौर की कोट लखपत जेल को जाती सड़क पर खड़े सैन्यकर्मी
लाहौर:

पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ पर हमले में संलिप्तता के लिए चार और दोषियों को मौत की सजा दे दी गई।

पजांब प्रांत के फैसलाबाद की जिला कारागार में जिन लोगों को फांसी दी गई उनमें नाम जुबैर अहमद, रशीद कुरैशी, गुलाम सरवर भट्टी और रूसी नागरिक अखलाक अहमद हैं। फांसी दिए जाने से पहले इन कैदियों के परिवार वालों को उनसे मिलने की इजाजत दी गई।

किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है और जिला कारागार की ओर के जाने वाले रास्तों पर कंटेनर और अवरोध लगाए गए हैं।

लाहौर की कोट लखपत जेल में भी चार और कैदियों को मौत की सजा दिए जाने की तैयारियां चल रही हैं। इनको अगले 24-36 घंटे के भीतर फांसी दी जा सकती है।

बीते शुक्रवार को फैसलाबाद की जिला कारागार में ही दो पूर्व सैन्यकर्मियों को फांसी दी गई थी। इन लोगों को साल 2009 के रावलपिंडी स्थित में सेना मुख्यालय के मामले में मौत की सजा सुनाई गई थी।

पिछले दिनों पेशावर के सैनिक स्कूल पर तालिबान के जघन्य हमले के बाद पाकिस्तान सरकार ने फांसी पर लगी पाबंदी को हटाने का फैसला किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, आतंकियों को फांसी, परवेज मुशर्रफ, पेशावर हमला, स्कूल पर हमला, फांसी की सजा, Pakistan, Pervez Musharraf, Peshawar Attack, Taliban Attacks School
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com