पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ पर हमले में संलिप्तता के लिए चार और दोषियों को मौत की सजा दे दी गई।
पजांब प्रांत के फैसलाबाद की जिला कारागार में जिन लोगों को फांसी दी गई उनमें नाम जुबैर अहमद, रशीद कुरैशी, गुलाम सरवर भट्टी और रूसी नागरिक अखलाक अहमद हैं। फांसी दिए जाने से पहले इन कैदियों के परिवार वालों को उनसे मिलने की इजाजत दी गई।
किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है और जिला कारागार की ओर के जाने वाले रास्तों पर कंटेनर और अवरोध लगाए गए हैं।
लाहौर की कोट लखपत जेल में भी चार और कैदियों को मौत की सजा दिए जाने की तैयारियां चल रही हैं। इनको अगले 24-36 घंटे के भीतर फांसी दी जा सकती है।
बीते शुक्रवार को फैसलाबाद की जिला कारागार में ही दो पूर्व सैन्यकर्मियों को फांसी दी गई थी। इन लोगों को साल 2009 के रावलपिंडी स्थित में सेना मुख्यालय के मामले में मौत की सजा सुनाई गई थी।
पिछले दिनों पेशावर के सैनिक स्कूल पर तालिबान के जघन्य हमले के बाद पाकिस्तान सरकार ने फांसी पर लगी पाबंदी को हटाने का फैसला किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं