विज्ञापन
This Article is From May 23, 2014

पाकिस्तान ने भारतीय दूतावास पर हमले की निंदा की

पाकिस्तान ने भारतीय दूतावास पर हमले की निंदा की
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के हेरात स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास पर शुक्रवार को हुए हमले की निंदा की है।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि राजनयिक मिशनों को निशाना बनाने को सही ठहराने का कोई कारण ही नहीं है।

बयान में कहा गया, पाकिस्तान आज (शुक्रवार को) हेरात में भारतीय वाणिज्य दूतावास हुए हमले की निंदा करता है और सभी प्रकार के आतंकवाद और उसकी अभिव्यक्तियों की बार-बार आलोचना करता है। किसी भी कारण से राजनयिक मिशनों पर हमले को सही नहीं ठहराया जा सकता। यह राहत की बात है कि दूतावास कर्मचरियों को कोई नुकसान नहीं हुआ।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, भारतीय दूतावास पर हमला, अफगानिस्तान में हमला, Pakistan, Attack On Indian Consulate, Attack In Afghanistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com