विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2017

पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने 30 खूंखार आतंकवादियों की मौत की सजा पर हस्ताक्षर किए

पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने 30 खूंखार आतंकवादियों की मौत की सजा पर हस्ताक्षर किए
पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने बुधवार को 30 खूंखार आतंकवादियों की मौत की तामील के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए. विवादित विशेष सैन्य अदालतों ने इन आतंकियों को 2014 में पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल में हुए हमले सहित कई आतंकी मामलों में उनकी संलिप्तता के लिए दोषी करार दिया था.

सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा कि ये आतंकवादी फ्रंटियर कांस्टेबुलरी के कर्मियों के अपहरण एवं हत्या, सैदू शरीफ हवाई अड्डे पर हमले, निर्दोष नागरिकों की हत्या, पाकिस्तान के सशस्त्र बलों एवं विधि प्रवर्तन एजेंसियों पर हमले सहित कई बर्बर आतंकी अपराधों में शामिल थे.

देश में आतंकी हमलों में आई तेजी के बीच दो साल की अवधि के लिए गत 31 मार्च को पाकिस्तान की विवादित विशेष सैन्य अदालतों को बहाल किया गया. इन अदालतों में खूंखार आतंकियों के खिलाफ मुकदमा चलाया जाता है. पेशावर के स्कूल में तालिबान के हमले के बाद जनवरी, 2015 में सैन्य अदालतों का गठन किया गया था. इस हमले में 150 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर बच्चे थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com