विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2016

पाकिस्तान : हवाई हमले में मारे गए 9 आतंकवादी, छह ठिकाने किए गए नष्ट

पाकिस्तान : हवाई हमले में मारे गए 9 आतंकवादी, छह ठिकाने किए गए नष्ट
प्रतीकात्मक फोटो
पेशावर: पाकिस्तान के अशांत पश्चिमोत्तर कबायली इलाके में सेना के हवाई और जमीनी अभियान में कम से कम नौ आतंकवादी मारे गए और उनके ठिकाने नष्ट कर दिए गए. इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) की तरफ से जारी बयान के मुताबिक खबर एजेंसी के राजगल घाटी में हमले में छह आतंकवादी ठिकाने नष्ट हो गए और इसमें नौ आतंकवादी मारे गए.

हथियार और गोला-बारूद के जखीरे को निशाना बनाया गया
बयान में कहा गया है कि हवाई और जमीनी हमले में हथियार और गोला-बारूद के जखीरे को निशाना बनाया गया. अभियान खबर थ्री का हिस्सा था जिसे मंगलवार को शुरू किया गया था जिसमें तिराह घाटी के पार छिपे आतंकवादियों को निशाना बनाया गया जो पाकिस्तान-अफगानिस्तान की सीमा पर स्थित है.

एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने खबर दी कि बुधवार को उच्च पहाड़ी इलाके में बुधवार को हवाई हमले में 14 आतंकवादी मारे गए जो प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का गढ़ माना जाता है. तीन दिनों के सैन्य अभियान में मारे जाने वालों की संख्या 27 है जिसमें दो सैनिक भी शामिल हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, हवाई हमले, आतंकवादी, Pakistan, Air Strikes, Terrorist