विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2012

पाकिस्तान : बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर पिता की हत्या की

लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक किशोरी ने पड़ोस के एक लड़के के साथ अपने प्रेम संबंध को लेकर पिता द्वारा डांटने पर गुस्से में आकर पिता की कथित रूप से गोली मार कर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि लाहौर से 100 किलोमीटर दूर फैसलाबाद के बिलाल शहर में मुहम्मद शब्बीर की 16 वर्षीय बेटी का कथित रूप से मुहम्मद बशारत नामक युवक के साथ प्रेम संबंध था।

पुलिस अधिकारी उमर दराज ने बताया, इसके बारे में पता चलने पर शब्बीर ने बेटी को भविष्य में इस लड़के से मेलजोल बंद करने को कहा। दराज ने बताया कि लड़की के रिश्तेदारों ने बताया है कि मना करने के बावजूद युवक से प्रेम संबंध जारी रखने पर पिता ने उसकी पिटाई भी की थी।

पुलिस अधिकारी ने आशंका जताई कि संभवत: इसी के चलते वह अपने पिता से गुस्से में थी।

सोमवार को लड़की ने बशारत से एक बंदूक मुहैया कराने को कहा ताकि वह अपने पिता की हत्या कर सके। उसने कथित रूप से सोते में अपने पिता की हत्या कर दी। गोलीबारी की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया।

पुलिस परिवार के कई सदस्यों को पकड़ कर पुलिस थाने ले गई जहां लड़की ने पूछताछ के दौरान अपना गुनाह कुबूल लिया।

पुलिस ने बशारत को भी गिरफ्तार कर लिया है तथा दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Pak Teenage Girl Killed Father, Girl Killed Father, पाकिस्तानी किशोरी ने की पिता की हत्या, बेटी ने की पिता की हत्या
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com