
उत्तर प्रदेश के सीतापुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. पुलिस की जांच में पता चला है कि एक शख्स ने पहले अपनी 5 साल की बच्ची की हत्या की और बाद में अपना गुनाह छिपाने के लिए बच्ची के शव को चार टुकड़ों में काटकर फेंक दिया. पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी ने बच्ची की हत्या को 25 फरवरी को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी शख्स की पहचान मोहित के रूप में की है. जब बच्ची के लापता होने की बात सामने आई तो पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की गई.पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की और कई टीमें बनाकर उसकी तलाश शुरू की गई तो कुछ दिन बाद पुलिस को बच्ची का धड़ जंगल में पड़ा मिला.
पुलिस ने बाद में पिता से की पूछताछ
बच्ची के शव के कई हिस्से मिलने पर पुलिस को सबसे पहले आरोपी पिता पर शक हुआ. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को पूछताछ के लिए बुलाया. पुलिस की कड़ी पूछताछ के दौरान आरोपी पिता ने अपना गुनाह कबूल लिया. आरोपी ने पुलिस पूछताछ के दौरान बताया कि उसे इस बात पर गुस्सा आ गया था कि उसकी बेटी बगैर उससे पूछे ही पड़ोस में चल रहे एक शादी में चली गई थी. इसी बात से गुस्से में आकर उसने बच्ची की हत्या कर दी. इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं