New Delhi:
एक करोड़ नब्बे लाख रुपये की संपत्ति के मालिक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी के पास अपनी कार भी नहीं है और वर्ष 2009-10 में उनकी कुल बचत 5.7 लाख रुपये थी जो उनकी वार्षिक तनख्वाह के आधे से अधिक है। वेतन ही उनकी आय का एकमात्र स्रोत है। चुनाव आयोग को नेशनल एसेम्बली या निचले सदन के सदस्यों की ओर से परिसंपत्तियों और देनदारियों के संबंधों में सौंपे गए हलफनामे के अनुसार गिलानी की एकमात्र संपत्ति वर्ष 2009-10 में भी करीब करीब अपरिवर्तित रही। प्रधानमंत्री ने कहा है कि उनकी तनख्वाह ही उनकी आय का एकमात्र स्रोत है। डॉन अखबार की खबर के अनुसार उस साल गिलानी की कुल वार्षिक आय 9.7 लाख रुपये में उनकी बचत 5.7 लाख रुपये थी जबकि उनका घरेलू खर्च चार लाख रुपये था। वर्ष 2008-09 में उनकी परिसंपत्ति 1.89 करोड़ रुपये की थी जो उसके अगले वित्त वर्ष में बढ़कर 1.95 करोड़ रुपये हुई। वर्ष 2008-09 में उन्होंने घोषणा की थी मुलतान की मुस्लिम गिलानी कॉलोनी में 60.3 लाख रुपये का उनका मकान है जो अगले साल भी अपरिवर्तित रहा। अखबार के अनुसार इस घोषणा में लाहौर के रक्षा इलाके के दो मकानों का जिक्र नहीं है, इनमें से उनके उपयोग में है जबकि दूसरा का इस्तेमाल उनका बेटा करता है।