विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2017

पेशावर स्कूल हमले के बाद बनाई गई सैन्य अदालतें दो साल बाद खत्म हुईं

पेशावर स्कूल हमले के बाद बनाई गई सैन्य अदालतें दो साल बाद खत्म हुईं
इस्लामाबाद: अब तक 161 आतंकियों को मौत की सजा सुना चुकी पाकिस्तान की विवादित सैन्य अदालतें दो साल बाद आज खत्म कर दी गईं. इन अदालतों का गठन सेना के एक स्कूल पर तालिबान के घातक हमले के बाद कट्टर आतंकियों की त्वरित सुनवाई के लिए किया गया था. उस हमले में लगभग 150 बच्चे मारे गए थे. इन अदालतों की स्थापना संविधान में संशोधन के जरिए की गई थी. यह संशोधन 16 दिसंबर 2014 को पेशावर के स्कूल पर किए गए हमले के बाद किया गया था.

इस कदम से भारी बहस छिड़ गई थी और अदालतों में विभिन्न मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने इसे देश के संविधान और अंतरराष्ट्रीय चार्टरों में वर्णित मूलभूत मानवाधिकारों का उल्लंघन करार दिया था. इन अदालतों को काम करने दिया गया क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने संसद द्वारा वर्ष 2015 में लागू किए गए 21वें संवैधानिक संशोधन और पाकिस्तान सेना (संशोधन) विधेयक, 2015 को वैध करार दिया था. संशोधन में यह सुनिश्चित किया गया थाा कि ये अदालतें दो साल बाद खत्म होंगी.

सेना द्वारा नागरिकों पर मुकदमा चलाने की असाधारण ताकतों की समाप्ति के बारे में सरकार या सेना की ओर से कोई औपचारिक बयान नहीं आया क्योंकि इन्हें दो साल बाद खत्म हो ही जाना था. सैन्य अदालत में पहली दोषसिद्धियां अप्रैल 2015 में हुईं और अंतिम दोषसिद्धि 28 दिसंबर 2016 को की गई.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, सैन्य अदालत, आतंकवादी, Pak Military Court, Terrorists, पेशावर आतंकी हमला, Peshawar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com