विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2017

पाक सरकार ने कहा- कुलभूषण जाधव मामले में भारत से जो वादा किया, वो निभाया

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव की मां इस मुलाकात से खुश हैं.

पाक सरकार ने कहा- कुलभूषण जाधव मामले में भारत से जो वादा किया, वो निभाया
परिवार से मिलते कुलभूषण जाधव
इस्लामाबाद: पाकिस्तानी जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव पाकिस्तान सरकार की मंजूरी के बाद अपनी मां और पत्नी से मिले. सोमवार को इस्‍लामाबाद में स्थित विदेश मंत्रालय में कुलभूषण ने अपनी पत्नी और मां से मुलाकात की. इस मुलाकात के तुरंत बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी कर कहा कि कुलभूषण जाधव की मां ने पाकिस्तान सरकार को शुक्रिया अदा किया है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव की मां इस मुलाकात से खुश हैं और उन्होंने इस मुलाकात के लिए पाकिस्तान सरकार और जेल प्रशासन का शुक्रिया अदा किया है. 

बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान की ओर से मुलाकात की फोटो जारी की गई, जिसमें शीशे की स्‍क्रीन के पीछे से वह अपनी पत्‍नी से बात कर रहे हैं. इस फोटो में जाधव ने नीले रंग का कोट पहन रखा है. आपको बता दें कि पिछले 21 महीने से कुलभूषण जाधव पाकिस्‍तान जेल में बंद है. 

जाधव से पाकिस्‍तान में मिला परिवार, 30 मिनट मुलाकात की मिली थी इजाजत, 10 बातें

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने कहा कि कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी से ये मुलाकात काउंसलर एक्सेस के तहत नहीं थी. पाकिस्तान ने कहा कि ये मुलकात मानवीय आधार पर थी. उन्होंने कहा कि काउंसलर एक्सेस का मामला पाकिस्तान के पास है. उन्होंने कहा कि ये मुलाकात काफी सकारात्मक रही. इस दौरान दोनों ने खुलकर बातें की. इस मुलाकात के दौरान भारतीय डिप्लोमेट जेपी सिंह भी मौजूद थे और वो ये मीटिंग देख रहे थे. हालांकि, उन्हें मिलने की इजाजत नहीं दी गई . 

प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने कहा कि हमने भारत के साथ जो वादा निभाया था, उसे पूरा किया. हमने भारत से 30 मिनट के मुलाकात का वादा निभाया था, उससे हमने उससे न ज्यादा और न कम निभाया है. हालांकि, बाद में उन्होंने जाधव के अनुरोध पर 30 मिनट की इस मुलाकात को 40 मिनट तक कर दिया. जबकि वादा सिर्फ 30 मिनट तक का ही था. 

VIDEO: पाकिस्तान में कुलभूषण जाधव से मिला परिवार\

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com