विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2017

सलाहुद्दीन को आतंकी नहीं मानता पाकिस्तान, कहा- ट्रंप ने भारत को खुश करने के लिए घोषणा की

हिज्बुल मुजाहिदीन के चीफ को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के फैसले को नजरअंदाज करेगा पाकिस्तान

सलाहुद्दीन को आतंकी नहीं मानता पाकिस्तान, कहा- ट्रंप ने भारत को खुश करने के लिए घोषणा की
कुख्यात आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के सरगना सलाहुद्दीन को पाकिस्तान आतंकवादी मानने के लिए तैयार नहीं है.
इस्लामाबाद: अमेरिका ने भले ही हिज्बुल मुजाहिदीन के मुखिया सलाहुद्दीन को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कर दिया, लेकिन इससे न तो पाकिस्तान में प्रश्रय पा रहे सलाहुद्दीन को कोई फर्क पड़ा है न ही पाकिस्तान सरकार को. सलाहुद्दीन जहां भारत में आतंकी हरकतें जारी रखने का ऐलान कर रहा है वहीं पाकिस्तान कह रहा है कि वह अमेरिका का फैसला मानने के लिए बाध्य नहीं है.     

पाकिस्तान ने अमेरिका की ओर से हिज्बुल मुजाहिदीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन को 'वैश्विक आतंकवादी' घोषित किए जाने के कदम को खारिज कर दिया है. पाक ने आज कहा कि यह संयुक्त राष्ट्र का फैसला नहीं था, बल्कि ट्रंप ने भारत को खुश करने के लिए यह निर्णय लिया.

चीन पर 'दबाव' बनाने के लिए भारत की ओर से अमेरिका को अपनी सेवाएं दिए जाने का आरोप लगाते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि भारत लंबे समय से कश्मीर मुद्दे को तवज्जो नहीं देने का प्रयास करता आ रहा है.

'कश्मीर जर्नलिस्ट फोरम' के प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत करते हुए अजीज ने कहा कि सलाहुद्दीन को आतंकवादी घोषित किया जाना भारत को खुश करने का अमेरिकी प्रशासन का प्रयास है.

समाचार पत्र 'डॉन' के अनुसार पाकिस्तान इस फैसले के लिए बाध्य नहीं है क्योंकि संयुक्त राष्ट्र का प्रस्ताव नहीं है.
(इनपुट एजेंसियों से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com