विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2012

पाक सेना ने रोका ड्रोन हमलों के खिलाफ इमरान का ‘शांति मार्च’

पाक सेना ने रोका ड्रोन हमलों के खिलाफ इमरान का ‘शांति मार्च’
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में अमेरिका के ड्रोन हमलों के विरोध में क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान के नेतृत्व में वजीरिस्तान जा रही रैली को पाकिस्तानी सेना ने अशांत कबाइली इलाके में प्रवेश से पहले ही रोक लिया क्योंकि उन्हें रैली में शामिल लोगों पर उग्रवादी हमलों का भय था। रैली में कुछ युद्ध-विरोधी अमेरिकी कार्यकर्ता भी शामिल थे।

वाहनों के काफिले को पाकिस्तान सेना ने दक्षिण वजीरिस्तान एजेंसी से महज कुछ किलोमीटर पहले ही रोक दिया और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख इमरान खान को अपनी योजना रद्द करनी पड़ी। इमरान कबाइली क्षेत्र के कोत्काई गांव में लोगों को संबोधित करने वाले थे।

इसके बाद 59 वर्षीय खान अपने समर्थकों के साथ वापस खबर-पख्तूनख्वा प्रांत के टैंक शहर आए और वहां हजारों लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह रैली सीआईए के ड्रोन हमलों पर पाकिस्तान के लोगों के विरोध के बारे में अंतरराष्ट्रीय जागरूकता फैलाने में सफल रहा है। उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी आगामी आम चुनाव में भारी बहुमत प्राप्त करेगी।

आगामी चुनाव के बाद सत्ता में आने के अपनी पार्टी के दावे का हवाला देते हुए खान ने कहा, ‘हम सीधा वजीरिस्तान आए हैं। जल्दी ही मैं आप लोगों को इस्लामाबाद आने को कहूंगा।’ उन्होंने अपने समर्थकों से कहा, ‘हम अमेरिका को एक संदेश देना चाहते हैं कि तुम जितने ज्यादा ड्रोन हमले करोगे उतने ही ज्यादा लोग तुमसे नफरत करेंगे।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाक सेना, Pak Army, ड्रोन हमले, इमरान खान, Imran Khan, शांति मार्च
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com