विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2016

अफगानिस्तान : 32,000 लोगों ने कुंदुज शहर छोड़ा, सशस्त्र समूहों-सरकारी बलों में संघर्ष जारी

अफगानिस्तान : 32,000 लोगों ने कुंदुज शहर छोड़ा, सशस्त्र समूहों-सरकारी बलों में संघर्ष जारी
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के समन्वय (ओसीएचए) कार्यालय ने एक रिपोर्ट में कहा कि 32,000 से अधिक लोग उत्तरी अफगानिस्तान के कुंदुज शहर को छोड़कर चले गए हैं. यहां सोमवार को सशस्त्र समूहों और सरकारी बलों के बीच आठ दिनों से संघर्ष जारी है.

संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने एक दैनिक समाचार पत्र से बातचीत में कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चलता है कि 32,400 लोग कुंदज से जा चुके हैं और वह तालोकान, काबुल, पुल-ए-खुमरी, मजर-ए-शरीफ में शरण लेने पहुंचे हैं. इस आंकड़े की बढ़ने की संभावना है.

उन्होंने कहा, लोगों को आश्रय, भोजन, पानी, साफ-सफाई, स्वच्छता, और चिकित्सीय सहायता की जरूरत है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अफगानिस्‍तान, कुंदुज, संयुक्त राष्ट्र, तालोकान, काबुल, Afghanistan, Kunduz, United Nations, Taloqan Afghanistan, Kabul
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com