आतंकवादी संगठन अलकायदा की नींव रखने वाला ओसामा बिन लादेन अपने बच्चों को इस संगठन में शामिल नहीं कराना चाहता था।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कुवैत सिटी:
आतंकवादी संगठन अलकायदा की नींव रखने वाला ओसामा बिन लादेन अपने बच्चों को इस संगठन में शामिल नहीं कराना चाहता था। कुवैत स्थित समाचार पत्र अल अनबा ने लादेन के वसीयतनामे के हवाले से यह जानकारी दी है।कम्प्यूटर पर लिखे गए चार पृष्ठों वाले इस दस्तावेज पर 14 दिसम्बर 2001 की तारीख लिखी है साथ ही 'आपका भाई अबू अब्दुल्ला ओसामा मोहम्मद बिन लादेन' की पहचान स्पष्ट करते हुए बिन लादेन ने अपने हस्ताक्षर किए हैं। इस दस्तावेज में बिन लादेन ने यह आशंका जताई थी कि वह 'विश्वासघात' के कारण मारा जा सकता है। दस्तावेज में उसने अपनी पत्नियों को दोबारा शादी नहीं करने का आदेश दिया था। साथ ही दस्तावेज के जरिए उसने अपने बच्चों को आतंकवादी संगठन में शामिल होने और लड़ाई में हिस्सा लेने से रोका था। ओसामा ने इस बात के लिए अपने बच्चों से माफी मांगी कि वह जेहाद में शामिल होने के कारण उन्हें पर्याप्त समय नहीं दे पाता। विभिन्न रपटों के मुताबिक बिन लादेन के बच्चों की संख्या 12 से 26 के बीच है और उसने चार औरतों से शादी की है। करीब 54 वर्ष की उम्र के बिन लादेन को सोमवार को पाकिस्तान में अमेरिका की विशेष सेना ने मार गिराया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ओसामा, बच्चे, संगठन