विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2016

नया खुलासा : छिपे रहने के दौरान भी किसी सीईओ की तरह अल कायदा को चला रहा था लादेन

नया खुलासा : छिपे रहने के दौरान भी किसी सीईओ की तरह अल कायदा को चला रहा था लादेन
ओसामा बिन लादेन (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: अमेरिका में 11 सितंबर, 2001 के आतंकी हमलों के बाद सालों तक शीर्ष अमेरिकी अधिकारी यही दावा करते रहे कि ओसामा बिन लादेन छिपा हुआ है और अल कायदा को चलाने की स्थिति में नही है। लेकिन अब जो नए दस्तावेज सामने आए हैं उससे यह पता चलता है कि वह 2001 में मारे जाने तक किसी बड़ी कंपनी के सीईओ की तरह अपने आतंकी संगठन को चला रहा था।

समाचार चैनल 'एबीसी न्यूज' को हासिल दस्तावेजों के अनुसार ओसामा ने पाकिस्तान से सैकड़ों पत्र लिखे और कई वीडियो बनाए जिसमें उसकी ओर से अपने संगठन में मातहतों को फरमान जारी किए जाने की बात शामिल है।

इन दस्तावेजों के बारे में जानकारी रखने वाले एक वरिष्ठ अमेरिकी खुफिया अधिकारी ने कहा कि ओसामा अल कायदा की रोजमर्रा के अभियानों के बारे में पूरी तरह अवगत था। ऐबटाबाद में बैठा ओसामा अपने संचार नेटवर्क को पूरी तरह बरकरार रखने में कामयाब रहा।

उसने फोबाइल फोन, कंप्यूटर चिप तथा दूसरी तकनीकी चीजें बड़ी आसानी से हासिल कीं और वह ईरान में अपने रिश्तेदारों, सोमालिया, अफगानिस्तान, उत्तरी अफ्रीका, इराक तथा कई दूसरे स्थानों पर मीडिया समूहों तथा एवं अपने मातहतों से संपर्क करता रहा।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओसामा बिन लादेन, अल कायदा, अमेरिका, 9/11 हमला, Osama Bin Laden, Al-Qaeda, USA, 9/11 Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com