विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2016

इंडोनेशिया में आया 5.4 तीव्रता का भूकंप, 1 की मौत, 22 घायल

इंडोनेशिया में आया 5.4 तीव्रता का भूकंप, 1 की मौत, 22 घायल
जकार्ता: इंडोनेशिया के मालुकू प्रांत में भूकंप से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 22 घायल हो गए। राष्ट्रीय आपदा एजेंसी के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि रविवार को रिक्टर पैमाने पर 5.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया, जिसमें 200 से अधिक घर नष्ट हो गए।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी 'सुतोपो पुरवू नुगरोहो' के प्रवक्ता ने बताया कि बुरू जिले में घायलों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि बाकी को हल्की चोटें आई हैं।

उन्होंने बताया कि भूकंप की वजह से 68 घर पूरी तरह से नष्ट हो गए, जबकि एक मस्जिद भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंडोनेशिया, मालुकू, भूकंप, रिक्टर, Indonesia, Earthquake