विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2019

शख्स ने पहले लूटा बैंक और फिर Merry Christmas चिल्लाते हुए हवा में उड़ा दिए सारे पैसे

65 वर्षीय डेविड वेन ओलिवर एक अज्ञात राशि के साथ बैंक से बाहर निकला था और तुरंत ही उसने Merry Christmas चिल्लाते हुए चुराए हुए रुपयों को हवा में उड़ा दिया था.

शख्स ने पहले लूटा बैंक और फिर Merry Christmas चिल्लाते हुए हवा में उड़ा दिए सारे पैसे
शख्स ने बैंक को लूटने के दौरान हथियार के इस्तेमाल की धमकी दी थी.
नई दिल्ली:

क्रिसमस खुशियां बांटने का त्योहार है. क्रिसमस (Christmas) पर लोग एक दूसरे को तोहफे देते हैं और दूसरों के चेहरे पर खुशियां बिखेरते हैं. हालांकि, अमेरिका के कोलोरैडो में एक शख्स ने बैंक लूटने के बाद मेरी क्रिसमस (Merry Christmas) बोलते हुए सभी पैसे हवा में उड़ा दिए. डेली मेल के मुताबिक, सफेद रंग की दाढ़ी वाला यह शख्स सेंटा क्लॉज (Santa Claus) जैसा ही लग रहा था और उसने कोलोरैडो के अकैडमी बैंक में लोगों को डरा कर लूट की घटना को अंजाम दिया था. 

यह भी पढ़ें: गोवा ट्रैफिक पुलिस बनी Santa Claus, जिसने नहीं पहना हेलमेट उनको रोककर किया ऐसा...

कोलोरैडो स्प्रिंग पुलिस के मुताबिक इस शख्स का नाम डेविड ओलिवर है, जिसके खिलाफ ईआई पासो काउंटी क्रिमिनल जस्टिस सेंटर में शिकायत दर्ज की गई है. इस शख्स ने कोलोरैडो के टेजॉन स्ट्रीट के 00 ब्लॉक के बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया.

65 वर्षीय डेविड वेन ओलिवर एक अज्ञात राशि के साथ बैंक से बाहर निकला था और तुरंत ही उसने मेरी क्रिसमस चिल्लाते हुए चुराए हुए धन को हवा में उड़ा दिया. प्रत्यक्षदर्शी डिओन पास्कल ने इंडिपेंडेंट को बताया, ''उसने बैंक लूटा, बाहर आया और सभी पैसे हवा में उड़ा दिए''. 

पुलिस ने कहा कि बुजुर्ग शख्स ने बैंक को लूटने के दौरान हथियार के इस्तेमाल की धमकी दी थी. हालांकि, बाद में पुलिस ने उसे पास के स्टारबक्स से हिरासत में ले लिया. इस घटना के बाद जिन लोगों ने सड़क से पैसे उठाए थे, उनमें से कुछ ने बैंक को वापस लौटा दिए हैं. हालांकि, एक अधिकारी के अनुसार हजारों डॉलर अभी भी गायब हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: