
क्रिसमस खुशियां बांटने का त्योहार है. क्रिसमस (Christmas) पर लोग एक दूसरे को तोहफे देते हैं और दूसरों के चेहरे पर खुशियां बिखेरते हैं. हालांकि, अमेरिका के कोलोरैडो में एक शख्स ने बैंक लूटने के बाद मेरी क्रिसमस (Merry Christmas) बोलते हुए सभी पैसे हवा में उड़ा दिए. डेली मेल के मुताबिक, सफेद रंग की दाढ़ी वाला यह शख्स सेंटा क्लॉज (Santa Claus) जैसा ही लग रहा था और उसने कोलोरैडो के अकैडमी बैंक में लोगों को डरा कर लूट की घटना को अंजाम दिया था.
यह भी पढ़ें: गोवा ट्रैफिक पुलिस बनी Santa Claus, जिसने नहीं पहना हेलमेट उनको रोककर किया ऐसा...
कोलोरैडो स्प्रिंग पुलिस के मुताबिक इस शख्स का नाम डेविड ओलिवर है, जिसके खिलाफ ईआई पासो काउंटी क्रिमिनल जस्टिस सेंटर में शिकायत दर्ज की गई है. इस शख्स ने कोलोरैडो के टेजॉन स्ट्रीट के 00 ब्लॉक के बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया.
On December 23, David Oliver was booked into the El Paso County Criminal Justice Center following a bank robbery in the 00 block of Tejon Street. Police Blotter #27498 https://t.co/CjbvRoi0Lc
— Colorado Springs Police (@CSPDPIO) December 24, 2019
Mugshot: David Oliver, 65 pic.twitter.com/lNCJAwS9jE
65 वर्षीय डेविड वेन ओलिवर एक अज्ञात राशि के साथ बैंक से बाहर निकला था और तुरंत ही उसने मेरी क्रिसमस चिल्लाते हुए चुराए हुए धन को हवा में उड़ा दिया. प्रत्यक्षदर्शी डिओन पास्कल ने इंडिपेंडेंट को बताया, ''उसने बैंक लूटा, बाहर आया और सभी पैसे हवा में उड़ा दिए''.
पुलिस ने कहा कि बुजुर्ग शख्स ने बैंक को लूटने के दौरान हथियार के इस्तेमाल की धमकी दी थी. हालांकि, बाद में पुलिस ने उसे पास के स्टारबक्स से हिरासत में ले लिया. इस घटना के बाद जिन लोगों ने सड़क से पैसे उठाए थे, उनमें से कुछ ने बैंक को वापस लौटा दिए हैं. हालांकि, एक अधिकारी के अनुसार हजारों डॉलर अभी भी गायब हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं