
वाशिंगटन:
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के मुख्य तकनीकी अधिकारी रहे भारतीय मूल के अनीश चोपड़ा ने डेमौक्रेटिक पार्टी की ओर से 2013 में, वर्जीनिया के लेफ्टीनेंट गवर्नर के पद का प्रत्याशी बनने के लिए, नामांकन भरने का फैसला किया है। चोपड़ा ने छह महीने पहले ही व्हाइट हाउस में ओबामा का साथ छोड़ा है।
राज्य की राजधानी रिचमंड के जारी किए एक वक्तव्य में 29 साल के चोपड़ा ने कहा है, हम एक बदलाव के युग में जी रहे हैं। हमारे समुदाय,हमारे राष्ट्रमंडल और हमारे देश में लोग व्यवहारिक रूप से अपनी समस्याओं का समाधान चाहते हैं ताकि मौके पैदा हों और जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो।
उन्होंने कहा है, जनवरी में अमेरिका के मुख्य तकनीकी अधिकारी का पद छोड़ने के बाद मेरे दोस्तों, पड़ोसियों व्यापारियों और समुदाय के लोगों ने मुझे इस पद के लिए चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया है।
उन्होंने कहा ,इनके सहयोग से प्रेरित होकर मुझे यह घोषणा करने में काफी खुशी हो रही है कि मैं कुछ महीनों बाद 2013 में होने वाले लेफ्टीनेंट गवर्नर के पद पर डेमोक्रेटिक पार्टी का प्रत्याशी बनने के लिए नामांकन भरुंगा।
ओबामा प्रशासन के साथ काम करने से पहले चोपड़ा वर्जीनिया के तब के गवर्नर किन कैन के तकनीकी सचिव के तौर पर काम कर चुके हैं।
एक सूत्र के मुताबिक अभी तक डोमोक्रेटिक पार्टी के किसी और सदस्य ने वर्जीनिया से अपनी दावेदारी का ऐलान नहीं किया है।
राज्य की राजधानी रिचमंड के जारी किए एक वक्तव्य में 29 साल के चोपड़ा ने कहा है, हम एक बदलाव के युग में जी रहे हैं। हमारे समुदाय,हमारे राष्ट्रमंडल और हमारे देश में लोग व्यवहारिक रूप से अपनी समस्याओं का समाधान चाहते हैं ताकि मौके पैदा हों और जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो।
उन्होंने कहा है, जनवरी में अमेरिका के मुख्य तकनीकी अधिकारी का पद छोड़ने के बाद मेरे दोस्तों, पड़ोसियों व्यापारियों और समुदाय के लोगों ने मुझे इस पद के लिए चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया है।
उन्होंने कहा ,इनके सहयोग से प्रेरित होकर मुझे यह घोषणा करने में काफी खुशी हो रही है कि मैं कुछ महीनों बाद 2013 में होने वाले लेफ्टीनेंट गवर्नर के पद पर डेमोक्रेटिक पार्टी का प्रत्याशी बनने के लिए नामांकन भरुंगा।
ओबामा प्रशासन के साथ काम करने से पहले चोपड़ा वर्जीनिया के तब के गवर्नर किन कैन के तकनीकी सचिव के तौर पर काम कर चुके हैं।
एक सूत्र के मुताबिक अभी तक डोमोक्रेटिक पार्टी के किसी और सदस्य ने वर्जीनिया से अपनी दावेदारी का ऐलान नहीं किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं