विज्ञापन
This Article is From May 29, 2013

ओबामा के शीर्ष अर्थशास्त्री की व्हाइट हाउस छोड़ने की घोषणा

वाशिंगटन: व्हाइट हाउस की आर्थिक सलाहकार परिषद (सीईए) के अध्यक्ष एलन क्रूगर ने इस वर्ष के अंत तक प्रिसटन विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के रूप में वापसी की अपनी योजना घोषित की है। यह जानकारी व्हाइट हाउस ने एक बयान में दी है।

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मंगलवार को एक बयान में कहा, "पिछले दो वर्षों से क्रूगर आर्थिक नीतियों पर सलाह देने वाले सबसे विश्वसनीय अर्थशास्त्री तथा अच्छे मित्र रहे हैं। मैंने क्रूगर से आर्थिक सलाहकार परिषद का नेतृत्व करने के लिए इसलिए कहा था, क्योंकि वह अन्य किसी भी व्यक्ति से कहीं बेहतर तरीके से अर्थव्यवस्था को समझते हैं। इससे भी कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह है कि वह जानते हैं कि हम किसके लिए संघर्ष कर रहे हैं-मध्यवर्गीय परिवारों के लिए तथा ऐसे व्यक्तियों के लिए जो मध्यवर्ग में पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।"

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, क्रूगर ने कहा है कि वह आगामी सत्र के लिए समय पर प्रिंसटन विश्वविद्यालय लौटेंगे। प्रिंसटन विश्वविद्यालय के श्रम अर्थशास्त्री क्रूगर को ओबामा ने ऑस्टन गूल्सबी के स्थान पर 2011 में अपना शीर्ष आर्थिक सलाहकार बनाया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओबामा प्रशासन, एलन क्रूगर, Obama Administration, Allen Kruger
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com