विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2011

नशे में ड्राइविंग, ओबामा के चाचा गिरफ्तार

बोस्टन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के चाचा को शराब के नशे में वाहन चलाने के संदेह में गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस रिपोर्ट में बताया गया कि अमेरिका के मैसाचुसेट्स प्रांत में फ्रेमिंघम पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद ओनयांगो ओबामा ने कहा कि वह व्हाइट हाउस से जमानत की व्यवस्था करने को कहेंगे। उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि मैं व्हाइट हाउस को कॉल करूंगा। उनका प्रतिनिधित्व करने वाले लॉ फर्म के एक प्रवक्ता के अनुसार ओनयांगो केन्या के रहने वाले हैं और राष्ट्रपति ओबामा के दिवंगत पिता के सौतेले भाई हैं। वह फिलहाल आव्रजन अधिकारियों की हिरासत में है और केन्या के लिए भेजे जाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने टिप्पणी के लिए सभी अनुरोधों को अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन :आईसीई: अधिकारियों के पास भेज दिया। आईसीई प्रेस कार्यालय ने कहा कि एजेंसी खास मामले पर टिप्पणी नहीं करती। बोस्टन ग्लोब के अनुसार फ्रेमिंघम में रहने वाले ओनयांगो ओबामा को पुलिस ने चिकन बोन सैलून के बाहर 24 अगस्त की शाम को रोका। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार ओबामा साउथ स्ट्रीट पर पुलिस के वाहन के सामने अपना वाहन चला रहे थे। अचानक उन्होंने तेजी से अपने वाहन को मोड़ा जिससे अधिकारी और एक अन्य वाहन चालक को अपने वाहन पर ब्रेक लगाना पड़ा। अधिकारी वाल जे क्रिस्टल की रिपोर्ट के अनुसार जब अधिकारी ने ओबामा को रोका तो उनकी आवाज अस्पष्ट लगी। रिपोर्ट के अनुसार ओबामा ने पहले कहा कि उनका पीने से कोई लेना-देना नहीं है। उसके बाद उन्होंने एक बियर पीने की बात मानी। उसके बाद दो बियर पीने की बात मानी। उनकी आंखें लाल और भावहीन लग रही थीं। इसके बाद उनका परीक्षण किया गया। तीन परीक्षणों में विफल रहने के बाद उन्हें शराब के नशे में वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओबामा, चाचा, गिरफ्तार, नशा, वाहन, चालक, Obama, Uncle, Arrested
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com