वाशिंगटन:
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उत्तर कोरिया द्वारा मंगलवार को किए गए परमाणु परीक्षण की निंदा की है और इसे अत्यंत भड़काऊ करार दिया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यह परमाणु परीक्षण नॉर्थ हेमक्यंग प्रांत के किजू काउंटी में सुबह 11.57 बजे किया गया। प्योंगयांग ने इसे सफल बताया है।
व्हाइट हाउस द्वारा जारी एक बयान में ओबामा ने कहा है, 12 दिसम्बर के बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण के बाद यह अत्यंत भड़काऊ कदम है। यह इस क्षेत्र को अस्थिर करने वाला है और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के तमाम प्रस्तावों के तहत उत्तर कोरिया की जवाबदेहियों का उल्लंघन करता है।
ओबामा ने कहा कि उत्तर कोरिया का यह कदम, उसके परमाणु कार्यक्रम पर छह पक्षीय वार्ता द्वारा 19 सितम्बर, 2005 को जारी संयुक्त बयान के तहत उसकी बचनबद्धताओं का उल्लंघन करता है और परमाणु प्रसार के जोखिम को बढ़ाता है।
उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार एवं बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों को अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय शंति एवं सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए ओबामा ने कहा कि उत्तर कोरिया के उकसावे के मद्देनजर अमेरिका लगातार सतर्क है और क्षेत्र के अपने सहयोगियों के प्रति अपनी रक्षा प्रतिबद्धताओं पर अडिग है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यह परमाणु परीक्षण नॉर्थ हेमक्यंग प्रांत के किजू काउंटी में सुबह 11.57 बजे किया गया। प्योंगयांग ने इसे सफल बताया है।
व्हाइट हाउस द्वारा जारी एक बयान में ओबामा ने कहा है, 12 दिसम्बर के बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण के बाद यह अत्यंत भड़काऊ कदम है। यह इस क्षेत्र को अस्थिर करने वाला है और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के तमाम प्रस्तावों के तहत उत्तर कोरिया की जवाबदेहियों का उल्लंघन करता है।
ओबामा ने कहा कि उत्तर कोरिया का यह कदम, उसके परमाणु कार्यक्रम पर छह पक्षीय वार्ता द्वारा 19 सितम्बर, 2005 को जारी संयुक्त बयान के तहत उसकी बचनबद्धताओं का उल्लंघन करता है और परमाणु प्रसार के जोखिम को बढ़ाता है।
उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार एवं बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों को अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय शंति एवं सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए ओबामा ने कहा कि उत्तर कोरिया के उकसावे के मद्देनजर अमेरिका लगातार सतर्क है और क्षेत्र के अपने सहयोगियों के प्रति अपनी रक्षा प्रतिबद्धताओं पर अडिग है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं