विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2014

बराक ओबामा ने इराक में कार्रवाई के लिए रखी शर्त

बराक ओबामा ने इराक में कार्रवाई के लिए रखी शर्त
बराक ओबामा की फाइल तस्वीर
वाशिंगटन:

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि इराकी सरकार की किसी राजनीतिक योजना के बिना उनका देश इराक में इस्लामी आतंकवादी समूह आईएसआईएल के खिलाफ सैन्य कार्रवाई नहीं करेगा।

ओबामा ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि सभी यह समझ लें कि हम इराकियों की किसी ऐसी राजनीतिक योजना के अभाव में सैन्य कार्रवाई नहीं करेंगे, जो यह भरोसा दे कि वे मिलकर काम करने को तैयार हैं।

ओबामा ने कहा, हम स्वयं को ऐसी स्थिति में नहीं डालना चाहते, जिसमें हम वहां रहें तो हम बलिदान देकर चीजों पर नियंत्रण रखें और और हम जैसे ही वहां से निकलें, लोग ऐसे व्यवहार करें, जोकि देश की दीर्घकालिक स्थिरता और समृद्धि के लिए अनुकूल न हो।

इस बीच, पेंटागन ने कहा कि अमेरिकी रक्षामंत्री चक हेगल ने गत 36 घंटे के दौरान वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों से मुलाकात करके जमीनी स्थिति पर चर्चा की है, ताकि राष्ट्रपति के विचार के लिए विकल्प तैयार किए जा सकें।

पेंटागन प्रेस सचिव रियर एडमिरल जॉन किरबी ने कहा, मैं उन विकल्पों की जानकारी नहीं दे सकता, लेकिन मैं इतना जरूर कह सकता हूं कि उसमें व्यापक सैन्य क्षमताएं शामिल हैं और इसका खाका आईएसआईएल की बढ़त रोकना और इराकी सुरक्षा बलों को मजबूती प्रदान करना है।

उन्होंने कहा, यद्यपि स्पष्ट तौर पर इन विकल्पों में से किसी भी निर्णय को लागू करना कमांडर इन चीफ पर निर्भर करता है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय की उप प्रवक्ता मैरी हार्फ ने यद्यपि कहा कि ओबामा ने इराक को सैन्य सहायता के बारे में कोई निर्णय नहीं किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इराक, इराक संकट, इराक में संघर्ष, बराक ओबामा, अमेरिका, आईएसआईएल, Iraq, Iraq Crisis, Barack Obama, US