विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2011

ओबामा की आय दो तिहाई घटी, फिर भी लखपति

वाशिंगटन: व्हाइट हाउस के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा की आमदनी में एक साल में दो तिहाई की कमी आई है। वर्ष 2009 में इनकी आमदनी 55 लाख डॉलर थी जो वर्ष 2010 में घटकर 17 लाख 30 हजार रह गई है। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने सोमवार को अपने ब्लॉग में कहा वर्ष 2010 का आयकर रिटर्न भरने के अंतिम दिन ओबामा और मिशेल ने अपना रिटर्न एक साथ भरा। रिटर्न के मुताबिक उनकी आमदनी 1,728,096 डॉलर है। उन्होंने कहा, ओबामा परिवार की आमदनी का बहुत बड़ा हिस्सा उनकी किताबों की बिक्री से मिला। ओबामा ने संघीय कर के रूप में कुल 4,53,770 डॉलर चुकाए। ओबामा परिवार ने अपनी कुल आमदनी का 14.2 प्रतिशत हिस्सा यानि 2,45,075 डॉलर 36 अलग-अलग धमार्थ संस्थाओं को दान कर दिया। सबसे ज्यादा दान फिशर हाउस फाउंडेशन को मिला, उन्हें 1,31,075 डॉलर बतौर दान राशि मिला।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बराक ओबामा, आय, घटना, राष्ट्रपति, Obama, Income