विज्ञापन
This Article is From May 06, 2011

ओबामा ने ग्राउंड जीरो पर पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी

इस मौके पर ओबामा ने कहा कि लादेन के मारे जाने से साबित हुआ है कि आतंकवादियों को न्याय के कठघरे में लाने को अमेरिका प्रतिबद्ध है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद 9/11 हमले के पीड़ितों की याद में गुरुवार को सुबह ग्राउंड जीरो पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए। इस मौके पर ओबामा ने कहा कि लादेन के मारे जाने से साबित हुआ है कि आतंकवादियों को न्याय के कठघरे में लाने को अमेरिका प्रतिबद्ध है। रविवार को पाकिस्तान के ऐबटाबाद में अमेरिकी सुरक्षा बलों ने लादेन को मार गिराया था। उन्होंने कहा, जब हम कहते हैं कि कभी नहीं भूलेंगे तो उसका मतलब साफ है। रविवार को जो हुआ उससे पूरी दुनिया को एक संदेश गया। एक संदेश हमारे देश को भी मिला है कि आतंकवादियों को सजा देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। ओबामा ने कहा कि यह मायने नहीं रखता कि अमेरिका में किसका शासन है क्योंकि कोशिश यही रही है कि इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वालों को सजा सुनिश्चित की जाए। श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के बाद ओबामा ने 11 सितंबर, 2001 के हमले में मारे गये लोगों के परिजनों से मुलाकात की। इससे पहले व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कर्नी ने संवाददाताओं से कहा, राष्ट्रपति सोचते हैं कि अमेरिकी लोगों के लिए इस महत्वपूर्ण एवं भावुक क्षण में ग्राउंड जीरो स्थान पर जाना एकदम उपयुक्त है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बराक ओबामा, ग्राउंड जीरो, Obama, Ground Zero, 9/11
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com