विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2016

तूफान ‘मैथ्यू’ के चलते हैती में अब तक 572 से ज्‍यादा लोगों की मौत : रिपोर्ट

तूफान ‘मैथ्यू’ के चलते हैती में अब तक 572 से ज्‍यादा लोगों की मौत : रिपोर्ट
तूफान की वजह से हजरों की संख्‍या में मकान तबाह हो गए हैं
पोर्ट ओ प्रिंस: भीषण तूफान ‘मैथ्यू’ के चलते हैती में कम से कम 572 लोगों की मौत हो गई है. रॉयटर्स ने यह जानकारी दी है. एक अधिकारी के अनुसार तूफान के चलते अलग थलग पड़ चुके इलाकों से मिल रही सूचनाओं के बाद मरनेवालों की संख्‍या में इजाफा हुआ. मरनेवालों की संख्‍या में लगातार इजाफा हो रहा है, ऐसे में काई भी सरकारी एजेंसी मृतकों की संख्‍या को लेकर एकराय नहीं है.

उधर दक्षिण हैती के सीनेटर हर्वे फोरकांद ने बताया कि उन्होंने अब तक 400 मौतें दर्ज की हैं. कई इलाकों में अभी नहीं पहुंचा जा सका है. सुद की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि इसने 315 मौतें दर्ज की हैं. घंटों चली तेज हवाओं और लगातार बारिश से देश का समूचा दक्षिणी हिस्सा जलमग्न हो गया.

मैथ्यू ने मंगलवार को हैती में दस्तक दी थी. केयर हैती एनजीओ के निदेशक जीन माइकल विग्रेक्स के मुताबिक दक्षिणी हैती में 29,000 से अधिक मकान नष्ट हो गए हैं. ग्रांड अंसे के दक्षिणी विभाग जेरेमी में करीब 80 फीसदी भवन नष्ट हो गए हैं. वहां करीब 30,000 बाशिंदे रहते हैं. मानवीय सहायता मामलों के संयुक्त राष्ट्र संयोजक के मुताबिक 21,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है जबकि साढ़े तीन लाख लोगों को मदद की जरूरत है.

इस बीच एपी से प्राप्त एक खबर के मुताबिक अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि फ्लोरिडा, जार्जिया और दक्षिण केरोलिना में सैकड़ों मील समुद्री तट अभी भी खतरे की जद में है. यह तूफान अब उत्तर की ओर बढ़ रहा है. इसने शुक्रवार सुबह फ्लोरिडा के अटलांटिक तट में तबाही मचाई. इसने पेड़ उखाड़ दिए और पांच लाख लोगों को बिजली से वंचित कर दिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तूफान ‘मैथ्यू’, हैती, हैती में तूफान से मौतें, Hurricane Matthew, Haiti, Haiti Deaths
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com