विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2015

अब पीओके में पाकिस्तान के कब्जे के नतीजों को देख सकती है दुनिया : भारत

अब पीओके में पाकिस्तान के कब्जे के नतीजों को देख सकती है दुनिया : भारत
पीओके में विरोध प्रदर्शन करते लोग (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भारत ने शुक्रवार को कहा कि पाक के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में पाकिस्तान की नृशंसता दिखाने वाले वीडियो ने पाक सेना और आईएसआई के डाले गए पर्दे को उठा दिया है और दुनिया अब पाकिस्तानी कब्जे के वास्तविक और भयावह परिणाम देख सकती है।

वरिष्ठ सरकारी सूत्रों ने पाकिस्तान के इस दावे को भी खारिज कर दिया कि दृश्यों के साथ छेड़छाड़ की गई और यह भारतीय मीडिया का दुष्प्रचार है।

कैमरा झूठ नहीं बोलता
उन्होंने कहा, ‘‘हर चीज का भारत पर आरोप लगाने की पाकिस्तान की चालबाजी से वाकिफ हैं। कैमरा झूठ नहीं बोलता।’’ इस सप्ताह की शुरुआत में एक वीडियो सामने आया था जिसमें पाकिस्तान के अधिकारियों को मुजफ्फराबाद, गिलगित तथा कोटली समेत पीओके के अनेक इलाकों में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई करते हुए दिखाया गया।

पाक सेना और आईएसआई से पर्दा उठ गया
सूत्रों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि पाक सेना और आईएसआई ने इस क्षेत्र पर जो पर्दा डाल रखा था, वह आखिरकार उठ रहा है और दुनिया पाकिस्तान के कब्जे के वास्तविक तथा भयावह परिणाम देख सकेगी।’’
हालांकि पाकिस्तान के विदेश सचिव ऐजाज चौधरी ने वीडियो पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘‘यह दुष्प्रचार है। पाकिस्तान ने हमेशा कश्मीरियों के लिए आवाज उठाई है। पूरी दुनिया देख रही है कि किस तरह कश्मीर (भारत की तरफ) में पाकिस्तानी झंडे लहराये जा रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी ओर से उन्हें केवल राजनीतिक, नैतिक और कूटनीतिक समर्थन होगा और हम इसे बढ़ाते रहेंगे लेकिन दुष्प्रचार का कोई जवाब नहीं है।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com