विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2018

किम जोंग से मिलकर अमेरिका लौटे ट्रंप, कहा - उत्तर कोरिया अब हमारे लिए परमाणु खतरा नहीं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि किम जांग उन के साथ ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन के बाद उत्तर कोरिया अब अमेरिका के लिए कोई परमाणु खतरा नहीं है.

किम जोंग से मिलकर अमेरिका लौटे ट्रंप, कहा - उत्तर कोरिया अब हमारे लिए परमाणु खतरा नहीं
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने सिंगापुर में शिखर वार्ता की.
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि किम जोंग उन के साथ ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन के बाद उत्तर कोरिया अब अमेरिका के लिए कोई परमाणु खतरा नहीं है. ट्रंप ने वापस वाशिंगटन पहुंचते ही ट्वीट किया, 'अभी- अभी पहुंचा हूं, लेकिन मेरे कार्यभार संभालने के दिन के मुकाबले अब हर कोई अधिक सुरक्षित महसूस कर रहा है.'

यह भी पढ़ें : उत्तर कोरिया परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए राज़ी, ट्रंप बोले- किम बहुत टैलेंटेड इंसान

उन्होंने यह भी कहा कि किम के साथ मुलाकात रोचक थी और यह अत्यंत सकारात्मक अनुभव था. भविष्य के लिए उत्तर कोरिया के पास काफी संभावना है. ट्रंप ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि अमेरिका के लिए उत्तर कोरिया अब कोई परमाणु खतरा नहीं है. अमेरिकियों और शेष दुनिया को 'आज रात चैन की नींद सोना चाहिए.'

VIDEO : शांति लाना सिर्फ बहादुरों के बस में 


गौरतलब है कि 12 जून को उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सिंगापुर में शिखर वार्ता की थी. इस दौरान उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने अमेरिका से सुरक्षा संबंधी गारंटी के बदले 'पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण' की दिशा में काम करने का वादा किया था.

(इनपुट : भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: